भारत स्काउट एण्ड गाइड इण्टर कालेज प्रांगण में बुधवार को नागरिक सुरक्षा के सौजन्य से काल्पनिक हवाई हमले से बचाव का मॉकड्रिल आयोजित किया गया. मॉकड्रिल में सर्वप्रथम सामान्य जनजीवन का प्रदर्शन किया गया जिसके दौरान अचानक दुश्मन द्वारा हवाई हमला कर दिया गया. सायरन तेज आवाज में बनजे लगे. लोग जहॉ-जैसे थे सभी हताहत होकर जमीन पर गिरकर कराहने लगे. शेष लोग जमीन पर लेटकर आपने कान बंद कर अपने बचाव का प्रयास करने लगे. दुश्मन के जहाज लौट जाने की पुष्टि के लिये पुन: सायरन ध्वनित कराया गया. इसके बाद क्विक रिस्पांस करते हुये सर्च टीम ने क्षेत्र का सर्वे किया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सर्वे टीम की रिपोर्टिंग के तत्काल बाद सिविल डिफेन्स की फायर, फस्र्ट एड एवं रेस्क्यू की टीम घटना स्थल पहुॅंचकर अपने साजो-सामान के साथ राहत कार्यों में जुट गई। अग्निशमन विभाग से आये फायर टेंडर से बडी आग पर काबू पाया गया। मॉकड्रिल में सभी प्रतिभागी टीमों एवं दमकल टीम द्वारा सराहनीय एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रविशंकर द्विवेदी, स्टाफ आफीसर एवं आशीष बाजपेयी, पोस्ट वार्डन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी वार्डन पदाधिकारियों, दमकल विभाग की टीम एवं कालेज के शिक्षकगणों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। आज के मॉकड्रिल में उपनियंत्रक नरेन्द्र शर्मा, चीफ वार्डन अनिल कुमार, डि चीफ वार्डन सादिक हुसेन सिद्दीकी, वरिष्ठ एडीसी राकेश कु0 तिवारी, कालेज के प्रधानाचार्य डॉ योगेश चन्द्र त्रिपाठी संजीव बाजपेयी, लल्ला कुमार अहेरवार, रविशंकर ़िद्ववेदी आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive