बसें प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों के लिए चला करती हैं जीरो रोड डिपो से


प्रयागराज (ब्यूरो) बसें प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों के लिए चला करती हैं जीरो रोड डिपो सेजीरो रोड की बसों के बारे में पूछताछ के लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने जारी किया नंबर --हेड क्रासरमध्य प्रदेश, महोवा, बांदा व मीरजापुर और शक्तिनगर सहित अन्य स्थानों के यात्रियों को मिलेगी सुविधासमय की जानकारी के अभाव में बस स्टैंड पर घंटों करना पड़ता था यात्रियों को बस का इंतजार


क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: जीरो रोड डिपो की रोडवेज बसों से सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। घर बैठक या कहीं से भी यात्री बसों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। गंतव्य स्थल को जाने वाली बस कितने बजे छूटेगी और कितने घंटे में सफर पूरा करेगी? जैसी तमाम जानकारियां एक कॉल से प्राप्त हो जाएंगी। इसके लिए लोकल स्तर पर एक मोबाइल नंबर जारी किया गया। ध्यान रहे कि यह नंबर टोल फ्री नहीं है। कॉल करेंगे तो उसी तरह पैसा लगेगा जैसे कि अदन मोबाइल पर कॉल करने पर लगता है। इतना जरूर है कि रूट की बस से जुड़ी सारी जानकारी आप को मिल जाएगी। इस सुविधा का लाभ प्रति दिन सफर करने वाले हजारों लोग उठा सकते हैं।यात्रियों की समस्या से मिला आइडिया

प्रतिदिन शहर जीरो रोड डिपो की बसें मध्य प्रदेश व बांदा और महोबा, मीरजापुर, शक्तिनगर सहित अन्य जनपदों को जाया करती हैं। इन बसों से हजारों यात्री सफर करते हैं। बसों की टाइमिंग के बारे में मालूम नहीं होने से लोग घंटे-घंटे भर पहले घरों से बस स्टैंड पर आ जाते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें यहां बसों के छूटने का काफी इंतजार करना पड़ता है। अक्सर ऐसा भी हो जाता है कि बस चली जाती है और लोग समय से पहुंच ही नहीं पाते। ऐसी स्थिति में दूसरी बस के छूटने तक उन्हें बस स्टैंड पर ही घंटों इंतजार करना पड़ता है।इस नंबर पर कर सकते हैं काल रूट के यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जीरो रोड डिपो ने क्रिएटिव सोच का परिचय दिया। वह यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर

7521801226 मोबाइल नंबर को पूछताछ के लिए फिक्स कर दिए। इस नंबर पर कॉल करके घर बैठे लोग अपने रूट या गंतव्य को जाने वाली बस की बाबत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह नंबर पूछताछ काउंटर की तर्ज पर काम करेगा। फर्क इतना है कि काउंटर पर पूछताछ के लिए लोगों को बस स्टैंड तक आना पड़ता है। अब यात्री जारी किए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके कहीं से भी पूछताछ कर सकते हैं। बताते हैं कि जीरो रोड डिपो की करीब 70 बसें प्रति दिन अलग-अलग स्थानों के लिए चला करती हैं.अब चलिए डायरेक्ट दिल्लीशहर वासियों के लिए एक और सुकून देने वाली खबर यह है कि अब यहां से रोडवेज की बसें दिल्ली के लिए चला करेंगी। लोग सिविल लाइंस बस स्टैंड पर राजधानी एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली तक का सफर बगैर साधन चेंज किए पूरा कर सकेंगे। इसके लिए आठ बसें जल्द ही विभाग को लखनऊ से हैंडओवर होने वाली है। बसों के आने के बाद इसका उद्घाटन होगा। इसके बाद संचालन शुरू कर दिया जाएगा। मिलने वाली यह आठ बसें बादशाहपुर, मीरजापुर, प्रयागराज व प्रतापगढ़ से दिल्ली के संचालित होंगी। बताते चलें कि प्रतापगढ़ से डायरेक्ट दिल्ली के लिए बस चलेगी। शेष बसारी बसें प्रयागराज सिविल लाइंस बस स्टैंड होकर दिल्ली के लिए जाएंगी। पहले लोगों को यहां से लखनऊ या कानपुर जाने के बाद सीधे दिल्ली के लिए बसें मिला करती थीं। मगर अब ऐसा नहीं होगा। दिल्ली में बस पर बैठा व्यक्ति सीधे प्रयागराज उतरेगा। और प्रयागराज सिविल लाइंस राजधानी एक्सप्रेस में बैठा शख्श सीधे दिल्ली पहुंचेगा।
सीधे दिल्ली के लिए चलने वाली इन बसों का बीच में स्टापेज काफी कम होगा। इस लिए अन्य बसों की अपेक्षा यह काफी पहले दिल्ली पहुंचा देगी। बस एक दिक्कत है कि इन बसों में ऐसी जैसी कोई सुविधा नहीं होगी। मगर इसकी चाल पूरे राजधानी की तरह ही होगी.जीरो रोड डिपो की बसों से सफर करने वाले यात्री अक्सर टाइमिंग या बसों की जानकारी के अभाव में परेशान होते थे। इस समस्या से यात्रियों को निजात देने के लिए एक पूछताछ मोबाइल नंबर निर्धारित किया गया है। यात्री बताए गए मोबाइल नंबर कॉल करके बस से सम्बंधित भी जानकारी ले सकते हैं।डॉ। एके सागरएआरएम जीरो रोड डिपो

Posted By: Inextlive