- रिसर्च व एजूकेशन से जुड़े सब्जेक्ट के आदान प्रदान पर एमएनएनआईटी व ट्रिपल आईटी में बनी सहमति

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: रिसर्च व शैक्षिक विषयों में सिटी के दो महत्वपूर्ण संस्थान अब मिलकर सफलता की नई इबारत लिखेंगे। एमएनएनआईटी यानी मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी व ट्रिपलआईटी यानी इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इंफार्मेशन पहली बार रिसर्च व एजूकेशन से जुड़े विषयों आपस में जानकारी साझा करेंगे। इसके लिए दोनों संस्थानों के बीच सहमति बन गई है। साथ ही संस्थानों के बीच मंगलवार को मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग यानी एमओयू साइन हुआ है। इस दौरान दोनों ही संस्थानों के डायरेक्टर ट्रिपलआईटी कैंपस में मौजूद रहे। जिसके बाद चाल सेशन से ही दोनों संस्थाओं के टीचर्स व स्टूडेंट्स एक दूसरे के कैंपस में जा सकेंगे और आपस में रिसर्च आदि की जानकारी भी शेयर कर सकेंगे।

न्यू एजूकेशन पॉलिसी के उद्देश्यों को पूरा करेगा एमओयू

दोनों संस्थानों के बीच एमओयू साइन होने के मौके पर ट्रिपलआइटी के डायरेक्टर प्रो। पी नागभूषण ने कहा कि ये समझौता देश की न्यू एजूकेशन पॉलिसी के उद्देश्यों को पूरा करेगा। इससे रिसर्च के क्षेत्र में दोनों संस्थान मिलकर सफलता की नई इबारत लिखेंगे। प्रो पी नागभूषण ने कहा कि एमओयू साइन होने से सबसे अधिक असिस्टेंट व एसोसिएट प्रोफेसर्स को अपनी क्षमताओं का बढ़ाने और प्रतिभा को निखारने में काफी हेल्प होगी। दोनों संस्थान अपने कैंपस से बाहर निकलकर मिलकर किसी भी रिसर्च या शैक्षिक कार्यक्रम को राष्ट्र को समर्पित कर सकते है। साथ ही उन्होंने सीनियर प्रोफेसर्स को रूढि़वादी शैली को छोड़कर नए आयामों की तरफ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनका आह्वान किया।

ये समझौता बनेगा राष्ट्रीय उदाहरण

ट्रिपलआईटी कैंपस में एमओयू साइन होने के बाद एमएनएनआइटी के डायरेक्टर प्रो। राजीव त्रिपाठी ने कहा कि ट्रिपलआइटी की स्थापना के समय से ही एमएनएनआईटी हमेशा सहयोग करता रहा है। दोनों संस्थानों के बीच हुआ समझौता राष्ट्रीय स्तर पर उदाहरण बनेगा। दोनों संस्थान शैक्षिक आदान-प्रदान के अलावा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी नए शोध कार्य करेंगे। संस्थानों के बीच हुए समझौते से भविष्य की नई राह तैयार होगी। साथ ही स्वस्थ संवाद का माहौल बनेगा। प्रो। त्रिपाठी ने दोनों संस्थानों के संकाय सदस्यों के बीच एक क्रिकेट मैच का भी प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा हमें शैक्षिक एवं शोध गतिविधियों के अलावा अन्य क्रिया-कलापों में भी मिलकर काम करना होगा। इस दौरान ट्रिपलआइटी की कुलसचिव डॉ। विजयश्री तिवारी और एमएनएनआइटी की कुलसचिव डॉ। सर्वेश तिवारी ने एमओयू पर सिग्नेचर किए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन डॉ। माधवेंद्र मिश्र ने किया। प्रोग्राम के दौरान प्रो। जीसी नंदी, प्रो। यूएस तिवारी, प्रो। गीतिका अग्रवाल, डॉ। शिवम, प्रो। तपोव्रत लहरी, प्रो। शेखर वर्मा आदि उपस्थित रहे।

ट्रिपलआइटी की स्थापना के समय से ही एमएनएनआईटी हमेशा सहयोग करता रहा है। दोनों संस्थानों के बीच हुआ समझौता राष्ट्रीय स्तर पर उदाहरण बनेगा। दोनों संस्थान शैक्षिक आदान-प्रदान के अलावा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी नए शोध कार्य करेंगे।

प्रो। राजीव त्रिपाठी, डायरेक्टर, एमएनएनआइटी

Posted By: Inextlive