भाजपा और सपा के दो-दो प्रत्याशी जीते
प्रयागराज (ब्यूरो)। मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी की अध्यक्षता में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के 4 सदस्यों के निर्वाचन हेतु नगर निगम में होने वाले निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के 3 सदस्यों ने नामांकन किया। जिनमें पार्षद साहिल अरोरा, पार्षद दीपक कुशवाहा व आनंद अग्रवाल रहे। इस दौरान मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी व सिद्धार्थनाथ सिंह समेत मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी, विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, सांसद केशरी देवी पटेल, रीता बहुगुणा जोशी, एमएलसी सुरेश त्रिपाठी, एमएलसी बासुदेव यादव समेत समस्त जनप्रतिनिधिगण व पार्षदगणों ने वोट डाले । जिसके बार साहिल अरोरा 21 वोट और दीपक कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी के 2 प्रत्याशी साहिल अरोरा 21 वोट, दीपक कुशवाहा 16 वोट, समाजवादी के दो प्रत्याशी मो.आज़म 16 वोट व मंजीत कुमार 16 वोट पाकर विजयी हुए। आनंद अग्रवाल 13 वोट पाकर पिछड़ गए। इस अवसर पर पार्षद ओम प्रकाश द्विवेदी, अखिलेश सिंह, मिथिलेश सिंह, नंदलाल, आकाश सोनकर, सुनीता श्रीवास्तव, कुसुमलता, नीलम यादव, रिंकी यादव, सबीना सिद्दीकी, सरस्वती देवी, आनंद सोनकर आदि उपस्थित रहे।
जीत पाकर इतराए सपाई
चुनाव में मो। आज़म और मंजीत कुमार को मिली जीत पर सपा महानगर अध्यक्ष सै इफ्तेखार हुसैन ने भाजपा के पतन की ओर इशारा करते हुए इसे भाजपा के ताबूत मे पहली कील बताया। कहा यह जीत 2022 के विधान सभा चुनाव मे सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की ओर इशारा है। महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने सपा के दोनो प्रत्याशीयों को मिली अभूतपूर्व जीत पर दोनों को बधाई दी। साथ ही कांग्रेसी पार्षदों के सपा के पक्ष मे वोट करने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने कोई भी प्रत्याशी को मैदान मे न उतारते हुए सपा को समर्थन दिया। जीत पर बधाई देने वालों में पार्षदगण अतहर रज़ा लाडले, मो। अकरम, अजय यादव, अब्दुल समद , अनीस अहमद, जफ़र अहमद डव्वा, नेम यादव, अमरजीत यादव, फज़ल खान्र, रमीज़ अहसन ,विनोद सोनकर आदि ने बधाई दी है।