एमएलसी चुनाव आज, पोलिंग पार्टियां रवाना
प्रयागराज (ब्यूरो)। एमएलसी चुनाव को लेकर कई दिनों से चल रही नूराकुश्ती का फाइल मुकाबला वोटिंग के जरिए शनिवार को होगा। वोटिंग के जिले कुल 33 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। बताया गया कि इनमें 25 मतदेय स्थल प्रयागराज जिले में हैं। जबकि आठ मतदेय स्थल कौशाम्बी जनपद में हैं। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुल 120 मतदान कार्मिकों की ड््यूटी लगाई है। जिले इन मतदेय स्थलों पर कुल 3908 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि कौशाम्बी जिले में बनाए गए आठ मतदेय स्थलों पर 1196 वोटर वोटिंग करेंगे। इस तरह एमएलसी के लिए कुल 5104 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हर मतदेय स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। मतदान के दिन शुरू से लेकर अंत तक वीडियो ग्राफी भी होगी। शुक्रवार को संगम सभागार से बैलेट बॉक्स औ मत पत्रों के साथ पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों के लिए रवाना की गईं। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पूर्व जिला डीएम/ निर्वाचन अधिकारी ने कार्मियों को ब्रीफ किया। सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे वोटिंग चलेगी। मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच बैलेट बॉक्स तहसील सदर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। बैलेट बॉक्स जमा कराने के बाद ही सुरक्षा में लगाई गई फोर्स व मतदान कार्मिक घरों के लिए रवाना होगा। जब तक बैलेट बॉक्स जमा नहीं हो जाते कोई भी ड्यूटी छोड़कर नहीं जाएगा।
चुनावी मैदान में यह पांच प्रत्याशीआज होने वाले एमएलसी पद के चुनाव में कुल पांच प्रत्याशियों के भाग्य की पर्ची बैलेट बॉक्स में बंद होगी। इस चुनाव में वासुदेव यादव निवासी धोसड़ा फूलपुर, जार्जटाउन के महात्मा गांधी मार्ग निवसी डॉ। केपी श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार मिश्र निवासी तुलापुर औता मेजा, कमल कुमार मिश्र तुलापुर औंता मेजा, व धर्मराज निवासी पूरे लुटई मवैया हिन्दुवानी हंडिया मैदान में हैं। लोग निवर्तमान एमएलसी और सपा प्रत्याशी वासुदेव यादव व बीजेपी प्रत्याशी डॉ। केपी श्रीवास्तव के बीच मुख्य मुकाबला मान रहे हैं। हालांकि जीत के लिए मैदान में उतरे अन्य प्रत्याशियों ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। ऊंट किस करवट बैठेगा अब यह 12 अप्रैल को मतगणना के बाद ही क्लियर होगा।
पैरामिलिट्री फोर्स करेगी निगहबानी
आज होने वाले एमएलसी चुनाव की वोटिंग को लेकर सुरक्षा व शांति के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। हर मतदान केंद्र पर एक एसओ, चार दरोगा, 20 कांस्टेबल, छह महिला कांस्टेबल और छह होमगार्ड के साथ आधा सेक्सन पैरामिलिट्री फोर्स मतदेय स्थल के अंदर व इतनी ही पैरामिलिट्री फोर्स बाहरी सुरक्षा में लगाई है। पोलिंग पार्टियों के साथ चुनाव ड्यूटी में लगाए गए इन जवानों को भी रवाना किया गया। मतदान के दिन शनिवार क्षेत्र की थाना पुलिस व अधिकारी भी राउंड पर रहकर स्थितियों पर नजर बनाए रखेंगे।
संजय खत्री, डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी चुनाव के लिए बनाए गए सभी मतदेय स्थलों पर फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। पैरामिलिट्री फोर्स बाहर और मतदेय केंद्र के भीतर भी लगाई गई है। क्षेत्रीय थाने की फोर्स व अधिकारी भी एक्टिव रहेंगे।
सतीशचंद्र, एसपी क्राइम
मतदेय स्थल कौडि़हार में मिली खामियों को अविलंब दूर करने के निर्देश
शांति व सुरक्षा में हुई गड़बड़ी तो जिम्मेदार होंगे ड्यूटी पर रहे जवान
जिलाधिकारी व एसएसपी ने शुक्रवार को दोपहर बाद द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 क्षेत्रों का भ्रमण किया। मतदेय स्थल क्षेत्र पंचायत कार्यालय कौडि़हार पहुंचे अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। लगाए गए सीसीटीवी कैमरों व जनरेटर आदि की स्थिति का मुआयना करते हुए फोर्स को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
पानी के इंतजाम के निर्देश
मतदेय स्थल बनाए गए क्षेत्र पंचायत कार्यालय कौडि़हार में सीसीटीवी कैमरे व जनरेटर की स्थिति ठीक नहीं पाई गई। यह देखते हुए जिलाधिकारी संजय खत्री ने तत्कान मतदेय स्थल पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे व बैरिकेटिंग के साथ जनरेटर की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चेकिंग के बाद ही वोटर मतदेय स्थल के अंदर प्रवेश करेंगे। गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदेय स्थल पर स्वच्छ पेयजल के इंतजाम के भी निर्देश दिए हैं। कहा कि मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियो रिकार्डिंग शुरू से अंत तक होनी चाहिए। साथ में रहे एसएसपी अजय कुमार द्वारा मतदेय स्थल पर तैनात पुलिस के जवानों को सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी होने पर ड््यूटी में तैनात जवान जिम्मेदार होंगे। शांति और सुरक्षा के मद्देनजर दिए गए आदेश बताए गए तरीकों का पूरी सख्ती के साथ सभी पालन कराएंगे।