जो बच्चे कोरोना काल में टीकाकरण से छूट गए थे उन्हें अब जरूरी टीके लगाए जाएंगे. इसके लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान की शुरुआत बुधवार से हुई है. जिसमें डीएम संजय खत्री ने बच्चों को टीका लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान में दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लाभांवित किया जाएगा.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बुधवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज प्रथम में डीएम ने तीन माह एवं 15 दिन के बच्चे को ओपीवी व पेंटा की खुराक पिलाकर कार्यक्रम शुरू किया। इसी तरह पहला टीका एक वर्ष की बच्ची अनवी को लगाया गया। अनवी को एमआर, जेई व पीसीबी बूस्टर का डोज लगा व दूसरे नंबर पर सोलह माह की मानवी का टीकाकरण हुआ। जिसे बीपीटी बूस्टर, जेई सेकेंड, पोलियो बूस्टर, एमआर टू व ओपीबी का टीका लगा। यह दोनों कोरोना के चलते टीका नही लगवा सकी थीं। डीएम ने लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे छूट गए हैं उनका नियमित टीकाकरण किया जाना जरूरी है। इसके लिए एएनएम को घर घर जाकर छूटे हुए बच्चों की जानकारी प्राप्त करने की जिम्मेदारी दी गई है।

लगाए जाएंगे यह टीके
इस अभियान का नाम इंद्रधनुष इसलिए ही रखा गया है क्योंकि अभियान के दौरान सात बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए टीके लगाए जाएंगे। शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटाविन.ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मिजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी, पीसीवी के टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा अभियान में गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जाएगा।

आशा-आंगनबाड़ी की भूमिका अहम
डॉ अनिल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने बताया कि नियमित टीकाकरण के लिए घर-घर जाकर बच्चों के परिजन को सूचित करना व उन्हें प्रेरित करते हुए टीकाकरण केंद्र तक लाने में आंगनबाड़ी सहायिका व आंगनबाड़ी कार्यकत्री अहम भूमिका रहती हैं । डॉ अनिल ने टीकाकरण कराने आये परिजनों को टीकाकरण उपयोगिता पर जागरूक किया।

यह अभियान उन बच्चों के लिए बेहद अहम है जो कि कोरोना के चलते टीका नही लगवा सके थे। इन बच्चों को सर्च करके उनका नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। जिससे भविष्य में उन्हें विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सके।
डॉ। तीरथ लाल एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive