आरपीएफ की मदद से छूटा हुआ सामान मिला
प्रयागराज (ब्यूरो)। आरपीएफ की मदद से महिला यात्री का पर्स तो दूसरे यात्री का सामान कानपुर में दिलाया। सात नवंबर को चौरी चौरा कोच नंबर डी-2 से यात्री दीपक सिंह एक पर्स रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर ले कर आए। बताया कि यह एक महिला यात्री का पर्स है,जो भरवारी में उतर गई है। इस पर आरपीएफ एक्टिव हो गई और उस महिला की डिटेल निकालकर सूचना उन तक पहुंचाया। अगले दिन महिला यात्री नेहा सिंह अपने पति के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर उपस्थित होकर अपने पर्स को पहचाना और पूरा सामान सही सलामत मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल को धन्यवाद दिया। महिला ने बताया कि ट्रेन से उतरते वक्त वह पर्स भूल गई थी।यात्री को कानपुर में मिला सामान
सात नवंबर को हेल्पलाइन प्रयागराज पर सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 02311 के कोच संख्या एस-6 के सीट संख्या 41 पर एक यात्री का सामान छूट गया है। सूचना पर सामान को फफूंद स्टेशन पर उतारा गया। यात्री राहुल गुप्ता के अनुरोध करने पर फफूंद से कानपुर मंगवाया गया। यात्री के कानपुर पोस्ट पर उपस्थित होने पर सहायक सब इंस्पेक्टर दान सिंह मीणा द्वारा सामान चेक कराकर यात्री को सुपुर्द किया गया।