- यूपी बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को दी बड़ी राहत

- कोरोना संक्रमण के कारण इस बार परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा एक और मौका

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के बीच बोर्ड परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि संक्रमण के कारण बड़ी संख्या ऐसे स्टूडेंट्स की है। जो 12वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं कराने की वकालत कर रहे हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड ने इस बार की 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। बोर्ड की ओर से उन स्टूडेंट्स को राहत दी है, जो कोरोना संक्रमण का शिकार होकर इस बार की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। ऐसे सभी स्टूडेंट्स को बोर्ड की ओर से नए सेशन में एक मौका दिया जाएगा। साथ ही उन स्टूडेंट्स के रिजल्ट का सेशन 2021 ही रहेगा। उनके रिजल्ट में सेशन नहीं बदलेगा। यानी स्टूडेंट्स ने नए सेशन यानी 2022 के बोर्ड परीक्षा में भले ही शामिल होंगे। लेकिन उनके मार्कशीट पर 2021 वर्ष ही लिखा जाएगा।

जुलाई के सेकेंड वीक में प्रस्तावित है परीक्षा

यूपी बोर्ड की ओर से शनिवार को बड़ा डिसीजन लेते हुए दसवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का फैसला लिया गया है। जबकि इंटर की बोर्ड परीक्षाएं जुलाई के सेकेंड वीक में शुरू करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इसमें भी उस समय की कोरोना संक्रमण की स्थिति को भी देखा जाएगा। ऐसे में बोर्ड की ओर से कोरोना के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये फैसला काफी राहत भरा होगा। इस बार की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 26,09,501 स्टूडेंट्स फार्म भरा है।

हर बोर्ड 9वीं व 11वीं के स्टूडेंट्स होंगे प्रमोट

माध्यमिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से 9वीं व 11वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को भी प्रमोट करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि यूपी बोर्ड समेत सभी बोर्ड के स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं व 11वीं के स्टूडेंट्स को उनके वार्षिक परीक्षाफल के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए।

अगर किसी स्कूल में वार्षिक परीक्षाएं नहीं हो सकी है। तो स्कूल स्टूडेंट्स के साल भर के आंतरिक मूल्यांकन को प्रमोट करने का आधार बनाए।

अगर स्टूडेंट्स का आंतरिक मूल्यांकन भी उपलब्ध नहीं है तो स्कूल सामान्य रूप से स्टूडेंट्स को नई क्लास में प्रमोट करने की व्यवस्था करें।

कोरोना संक्रमित स्टूडेंट्स को राहत देते हुए यह व्यवस्था की गई है। जिसमें इस बार परीक्षा नहीं देने वाले ऐसे स्टूडेंट्स को नए सत्र में परीक्षा देने के बाद भी 2021 की मार्कशीट दी जाएगी।

आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा

Posted By: Inextlive