- सीबीएसई ने कोरोना महामारी को देखते हुए जारी किया निर्देश

- प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए स्कूलों को 11 जून तक का समय

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना के पिछले दिनों में तेजी से बढ़े मामलों को देखते हुए सीबीएसई ने बोर्ड स्टूडेंट्स को थोड़ी राहत दी है। ऐसे स्टूडेंट्स को राहत दी गई है जिनके प्रैक्टिकल छूट गए हैं। बोर्ड की ओर से इसको लेकर निर्देश भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जिसमें प्रैक्टिकल में छूटे स्टूडेंट्स के लिए फिर से प्रैक्टिकल एग्जाम कराने की इजाजत दी है। जिसको लेकर सिटी के विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल ने स्वागत किया है। सिटी के स्कूलों के प्रिंसिपल ने कहा कि बोर्ड की ओर से उठाया गया ये कदम सराहनीय है। इससे काफी संख्या में स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी। ऐसे में उनका साल खराब होने से बच जाएगा।

कोविड 19 पीडि़त को ही मिलेगी राहत

बोर्ड की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि उन स्टूडेंट्स को ही राहत मिलेगी। जो प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान कोरोना से पीडि़त थे।

उन स्टूडेंट्स के लिए भी बोर्ड ने राहत दी है, जिनके फैमली मेंबर्स में कोई भी कोरोना पीडि़त है।

दोनों ही मामलों में जो स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल से छूट गए है। उनके लिए फिर से प्रैक्टिकल एग्जाम कराने की स्कूलों को 11 जून तक का मौका दिया है।

यानी स्कूलों को 11 जून के पहले तक प्रैक्टिकल एग्जाम कराना होगा। गौरतलब है कि सीबीएसई की 10वीं व 12वीं के बोर्ड प्रैक्टिकल की शुरुआत 1 मार्च से हो गई थी।

वहीं सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू हो रही है। ऐसे में सीबीएसई की ओर से उठाया गया ये कदम काफी हेल्प फुल होगा।

- सीबीएसई की ओर से उठाया गया ये कदम सराहनीय है। इससे उन स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी। जो इस समस्या से पीडि़त है।

सुष्मिता कानूनगो

प्रिंसिपल, एमपीवीएम

- सीबीएसई ने कोरोना महामारी को देखते हुए जो कदम उठाया है। उससे काफी स्टूडेंट्स को प्रैक्टिल में राहत होगी।

जया सिंह

प्रिंसिपल, डीपी पब्लिक स्कूल

- कोविड 19 संक्रमण के कारण जो स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल से छूट गए है। उनके लिए ये किसी गिफ्ट से कम नहीं। सीबीएसई को इसके लिए धन्यवाद।

रविन्दर बिरदी

प्रिंसिपल, एसएमपीपीएस

Posted By: Inextlive