कसारी-मसारी में रहने वाले सऊद खान के घर में घुसकर मारपीट व गुंडा टैक्स मांगने के प्रकरण में जाली दस्तावेज जमीनी विवाद का खेल सामने आया है. पीडि़त द्वारा धूमनगंज थाने में तहरीर देकर पप्पू मलावा गुल हसन मो. यासीन मो. गुलरेज व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस ने गुरुवार को पीडि़त का बयान लिया तो कहानी जमीन का विवाद व जाली तरीके से दस्तावेजों का खेल सामने आया। पीडि़त ने घटना छह फरवरी का होना बताया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आखिर इतनी देर बाद रिपोर्ट क्यों दर्ज करायी गयी। माना जा रहा है कि जमीन के विवाद को रंगदारी की तरफ मोडऩे के लिए पीडि़त द्वारा पुलिस को गुमराह किया जा रहा है।

145 की हो चुकी है कार्रवाई
जिस जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है, उस पर पुलिस पहले ही 145 की कार्रवाई कर चुकी है। पुलिस ने सऊद की तहरीर के आधार पर फिलहाल रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि मामला जमीन से जुड़ा हुआ है। यह तथ्य भी पुलिस के सामने आ चुका है कि पुलिस की कार्रवाई होने के बाद भी निर्माण कैसे कराया जा रहा है। इंस्पेक्टर अनूप सिंह का कहना है कि विवाद जमीन का है। रंगदारी मांगने पर वाली बात में कितना दम है, इसकी जांच चल रही है। दोनों पक्ष के दूसरे से परिचित हैं।

Posted By: Inextlive