दबंगों ने रोका माइनर का पानी
प्रयागराज (ब्यूरो)। खीरी एरिया के धोबहट गांव में माइनर के पानी से पचासों बीघा फसल जलमग्न हो गई है। दबंगों के चलते खेत से पानी नहीं निकल पा रहा है। जिसकी वजह से किसानों को अपने खेत की फसल बर्बाद होती नजर आ रही है। मामले की शिकायत खीरी पुलिस से की गई है। मगर पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है।
धोबहट गांव के अयोध्या प्रसाद तिवारी, श्यामधर तिवारी, राजधन तिवारी, संतोष तिवारी, लालजी बिंद, राजेंद्र यादव, हीरालाल यादव, सुरेश यादव, माहेश्वरी पांडेय, भाई लाल बिं और महेंद्र यादव के खेत में पानी भर गया है। इन किसानों ने हाल ही में अपने खेत में धान की फसल लगाई है तो कुछ फसल लगवाने का इंतजार कर रहे हैं। खेतों में पानी भरने का कारण देवीबांध माइनर का पानी बताया जा रहा है। आरोप है कि गांव के पीताबंर लाल बिंद और बलराम बिंद ने माइनर के गुल की चौड़ाई को कम कर दिया है। जिससे माइनर का पानी ओवर फ्लो होकर खेतों में भर गया है।
सुन नहीं रही खीरी पुलिस
खीरी थाना प्रभारी आशीष सिंह छोटे मामलों की सुनवाई नहीं करते हैं। थाना प्रभारी का रौब किसानों के लिए नुकसान दायक हो रहा है। एक किसान ने खेतों में पानी भरने की शिकायत खीरी थाना प्रभारी आशीष सिंह से, मगर थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं अगर इस मामले को लेकर गांव के लोगों में झगड़ा हो जाए तो पुलिस उल्टा कार्रवाई करने लगेगी। जबकि अभी मामला आपसी बातचीत से पुलिस निकाल सकती है।