ब्वॉयज हाईस्कूल के सामने शरारती तत्वों ने फोड़ा बम
प्रयागराज (ब्यूरो)। म्योहाल से धोबीघाट चौराहा रोड पर स्थित ब्वायज हाईस्कूल रिनाउंड है। यहां बच्चों की स्ट्रेंथ हजारों में है। बच्चों को छोडऩे व स्कूल से लेने के लिए अवकाश के वक्त तमाम अभिभावक पहुंचते हैं। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे रहे थे। अवकाश का समय हो गया था। बच्चे गेट के बाहर आने वाले थे। कुछ अभिभावक आसपास गाड़ी लगाकर बच्चों के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच स्कूल के ठीक गेट पर बम का धमाका हो गया। गेट पर बम फटे बम की आवाज सुनकर आसपास रहे अभिभावक व लोग सहम गए। विद्यालय गेट पर रहे सुरक्षा गार्डों के भी रोंगटे खड़े हो गए। लोगों द्वारा खबर दी गई तो सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक बमबाज वहां से जा चुके थे। स्कूल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को पुलिस द्वारा चेक किया गया। काफी प्रयास बाद बीएचएस गेट पर बमबाजी करने वाले युवक दिखाई दिए। धोबीघाट की ओर से एक स्कूटी पर सवार तीन युवक म्योहाल चौराहे की ओर जा रहे थे। ब्वायज हाईस्कूल गेट के पास स्कूटी पहुंचते ही बीच में बैठा युवक स्कूल गेट पर बम फेंकते हुए नजर आया। बगैर रुके चलती स्कूटी से बम फेंका गया था। गेट पर फेके गए बम के फटने से उठ रहा उसका धुआं भी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। स्कूल प्रशासन द्वारा पुलिस को अज्ञात बमबाज के खिलाफ तहरीर दी गई।
पहले भी हो चुकी है घटनाब्वायज हाईस्कूल के सामने पत्रिका रोड पर खुलेआम फायरिंग की गई थी। यह फायरिंग छात्रों के बीच हुई वर्चस्व की जंग को लेकर की गई थी। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरी रोड व आसपास घरों में रहने वाले लोग सहम गए थे। यह घटना भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी। इस मामले में फायरिंग करने वाले शख्स को पुलिस ने जेल भेजा था। स्कूल प्रशासन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ सिविल लाइंस में मुकदमा लिखा गया है। फुटेज में बमबाजी करने वाले स्कूटी सवार युवक दिखाई दे रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेजा जाएगा।
अभिषेक भारती
क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस