साइबर शातिरों ने झांसा देकर शिक्षक सहित चार के खाते से लाखों रुपये उड़ा दिये. कॉल कर सीवीवी नंबर पूछकर और फोन पे पर पांच हजार का रीवार्ड मिलने का लालच देकर पैसा उड़ा रहे हैं. काउंट से पैसा उडऩे के बाद कइयों का नया साल तक खराब हो गया. पीडि़तों ने संबंधित थाने पहुंच साइबर शातिरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुट गयी है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शाहगंज के अहमदगंज निवासी मो। शारिक ने बताया कि वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेवारा भगवतपुर में शिक्षक है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर एक काल आयी उसने सीवीवी नंबर मांगा। सीवीवी नंबर देने के बाद उनके खाते से तीन बार में 26 हजार रुपये निकल गये। इतना ही नहीं शिक्षक का मोबाइल हैक कर सभी मैसेज भी डिलीट कर दिया गया। लखीमपुर खीरी निवासी विशाल कुमार शिवकुटी एरिया में किराये का कमरा लेकर पढाई करता है। उसने पुलिस को बताया कि वह एटीएम से पैसे निकालने गया था। दो बार में 11 हजार रुपये का ट्रांजेक्सन किय लेकिन रुपये प्राप्त नहीं हुए। पीडित ने बैंक में शिकायत भी कि है लेकिन अभी तक रुपये वापस नहीं हुए। जीआरपी कालोनी लीडर रोड निवासी विकास कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर दो नंबरों से फोन आया उसने फोन पे का कस्टमर केयर बताकर बोला की फोन पे पर 4998 रुपया रीवार्ड आया है। रीवार्ड को पाने की प्रक्रिया करने को कहकर शातिर ने खाते से 49 हजार रुपये उड़ा दिये। नखासकोहना निवासी अजीत जायसवाल से भी साइबर ठगी की गयी है। पीडित ने नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ शाहगंज थाने में केस दर्ज कराया है। उनके मोबाइल पर एक काल आयी उसने बोला की वह आपका कस्टमर बोल रहा है। झांसे में लेकर खाते से 15 हजार रुपये डलवा लिये। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive