पूछताछ के लिए उठाए गए ठेकेदार को छुड़ाने पहुंची पूर्व विधायक के समर्थकों ने किया था हंगामा

PRAYAGRAJ: सेक्टर मजिस्ट्रेट से बदसलूकी करने के आरोप में आशीष मिश्रा के खिलाफ धूमनगंज में पुलिस ने दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार की रात आशीष की बाबत पूछताछ के लिए पुलिस ने राहुल यादव को उठा लिया था। राहुल को छुड़ाने के लिए थाने पहुंची सपा की पूर्व विधायक विजमा यादव के समर्थकों ने हंगामा किया था। सुबह मंगलवार को दारोगा सुनील कुमार वर्मा की ओर से धूमनगंज थाने में तहरीर दी गई। जिसके आधार पर कंधईपुर निवासी आशीष के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, अभद्रता और महामारी एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं।

ठेकेदार के पास काम करता था आरोपित

कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में सेक्टर वार मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट रजनीश कुमार राय पुलिस के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान महामारी के प्रति जागरूक करने और गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी कर रहे थे। सुलेम सराय पेट्रोल पंप के पास एक शख्स बिना मास्क के नजर आया। उससे शमन शुल्क देने की बात कही तो वह अभद्रता शुरू कर दिया। आरोप है तो यह भी हैं कि वह सेक्टर मजिस्ट्रेट से धक्का-मुक्की भी किया। साथ रहे जवान रोकने की कोशिश किए तो वह उनसे भी भिड़ गया और फिर भाग निकला। घटना के बाद पुलिस ने आशीष की तलाश शुरू की और वह नहीं मिला तो उसके साथी राहुल को पकड़कर थाने ले आई। तब तक राहुल को रिश्तेदार बताते हुए पूर्व विधायक विजमा यादव भी समर्थकों के साथ थाने पहुंच गई। उन्होंने कहा कि जिसने मास्क नहीं पहना उसे पकड़े, दूसरे को क्यों प्रताडि़त किया जा रहा है।

राहुल यादव यादव ठेकेदार है, आशीष इसी के साथ काम करता है। इसलिए पूछताछ के लिए राहुल को उठाया गया था। आशीष के आने के बाद राहुल को छोड़ दिया गया। चूंकि आशीष ने गलती की थी इसलिए मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अनुपम शर्मा, इंस्पेक्टर धूमनगंज

Posted By: Inextlive