टिकट लगाने का लग गया बोर्ड, बड़ों को पे करना होगा दस रुपये

छोटे बच्चों के लिए पांच रुपया रखा गया है टिकट का रेट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: चंद्रशेखर आजाद पार्क में लगे प्रवेश शुल्क को खत्म करने की मांग काफी दिनों से की जा रही है। मदन मोहन मालवीय यानी मिंटो पार्क में भी प्रवेश पर शुल्क की तैयारी हो गयी है। इसका संकेत पार्क में लगा दिया बोर्ड देता है। इस पर प्रवेश शुल्क लिए जाने की व्यवस्था लागू करने का जिक्र है, लेकिन फिलहाल अभी यह लागू नहीं है। एक नवंबर से प्रवेश शुल्क लागू किए जाने की बात कही जा रही है।

क्या लिखा है पार्क के बोर्ड पर

महामना मदन मोहन मालवीय समिति की प्रथम बैठक में समिति द्वारा लिए गए निर्णय का जिक्र है। जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा है कि

पार्क में 14 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति के इंट्री पर 10 रुपये फीस लगेगी

पांच से 14 वर्ष तक के बच्चों पर पांच रुपये इंट्री फीस लगेगा

मार्निग व इवनिंग वॉकर्स से 200 रुपये महीना लिया जाएगा

पार्क के अंदर एक से अधिक यानी पांच लोगों द्वारा समूह में बैठ कर खाना खाने पर 200 रुपये लिया जाएगा।

प्रत्येक सोमवार को पार्क बंद रहेगा।

समिति द्वारा लिया गया निर्णय 15 अक्टूबर से लागू होगा।

बोर्ड के अंतिम में अध्यक्ष, महामना मदन मोहन मालवीय समिति, कीडगंज प्रयागराज लिखा हुआ है।

पार्क में प्रवेश पर शुल्क लगाया जाना गलत

मिंटो पार्क में इंट्री फीस लगाने के लिए रखे गए बोर्ड का विरोध करते हुए जनहित संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रमिल केसरवानी के नेतृत्व में अपर आयुक्त सर्वेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। कहा गया कि मिंटो पार्क में प्रवेश के लिए शुल्क लगाना पूरी तरह से गलत है। चंद्रशेखर आजाद पार्क के बाहर स्थित वाहन स्टैंड पर पार्किंग शुल्क पंद्रह रुपये से पांच रुपये किए जाने की मांग की। विरोध जताने वालों में पूर्व पार्षद शिवसेवक सिंह, कुलदीप चौारसिया, सुशील जैन, अभिलाष केसरवानी, पार्षद कमलेश सिंह, रवि शुक्ला, लल्लू लाल कुशवाहा, संजय पांडेय आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive