नाबालिग सरगना ने किया सरेंडर
- बलखडि़या की मौत के बाद गैंग की टुकड़ी की संभाल रखी थी कमान
- पांच हजार के इनामी खच्चू पर दर्ज हैं डेढ़ दर्जन मामले MAU (JNN): कुख्यात दस्यु बलखडि़या की मौत के बाद गैंग की एक टुकड़ी की कमान संभालने वाले पांच हजार के इनामी दस्यु खच्चू पटेल ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उसने दस्यु जीवन से तौबा करते हुए यह कदम उठाया। उसके पास एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसमें गैंग के सभी सदस्यों व असलहों की फोटो है। उस पर डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। बलखडि़या का भतीजा है खच्चूदो जुलाई को पुलिस मुठभेड़ में सरगना बलखडि़या की मौत होने के बाद बचे गैंग को चलाना बाकी साथियों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। इसी के चलते 20 जुलाई को गैंग के सदस्य गया पटेल ने मारकुंडी थाने में जाकर आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद गैंग के सरगना बने खच्चू उर्फ चंद्रप्रकाश पुत्र चुन्नीलाल पटेल निवासी बरूई ने बुधवार तड़के भरतकूप पुलिस चौकी में जाकर आत्मसमर्पण करने को कहा। यह सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। इसके बाद उसका औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण कराया गया। खच्चू बलखडि़या का भतीजा है। उसने बताया कि वह गैंग में घुटन महसूस कर रहा था। वह सामान्य जीवन जीना चाहता था। चाचा की मौत के बाद गैंग के सदस्यों से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के कारण वह समर्पण कर रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खच्चू दिसंबर 2014 में बाल सुधार गृह, कर्वी से भागकर गैंग में शामिल हुआ था। कागजात के आधार पर वह अभी व्यस्क नहीं है। जल्द ही उसका मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा।