मंत्री नन्दी ने प्रयागराज के ऐतिहासिक दशहरा मेला मेला में आए लोगों का किया स्वागत-अभिनन्दन
प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आर्य कन्या चौराहे पर न्यू एकता संघ रोशनी कमेटी के मंच से प्रयागराज के विश्व प्रसिद्ध दशहरा मेले में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों का प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मंत्री नन्दी ने देर रात तक भ्रमण कर मेले में आए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। देर रात तक निकलने वाली विभिन्न चौकियां मेले के आकर्षण का केंद्र रहीं। मंत्री नन्दी ने प्रयागराज की पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ पूरी रात मेले का आनन्द लिया।
विजयदशमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी राम वाटिका कटरा में आयोजित रामलीला मंचन समारोह में सम्मिलित हुए। जहां पहुंचने के बाद मंत्री नन्दी ने सर्वप्रथम श्री रामचरितमानस की पूजा की और उपस्थित आम जनता एवं पदाधिकारियों को बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत के पर्व दशहरा की शुभकामनाएं दी। कटरा के रामलीला में सम्मिलित होने के बाद मंत्री नन्दी ने स्वदेशी काटन मिल मैदान नैनी पहुंचे। जहां वे नैनी के दशहरा मेला में सम्मिलित हुए। मंत्री नन्दी ने नैनी के सार्वजनिक रामलीला समिति ट्रस्ट के मंच पर मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम एवं माता जानकी की आरती उतारी। सभी को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी। मंत्री नन्दी कोरांव विधानसभा क्षेत्र के पैतिहा लखापुर गांव में आदर्श रामलीला कला मंदिर के दशहरा मेला और रामलीला मंचन समारोह में सम्मिलित हुए।मंत्री नन्दी ने अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के आर्यकन्या चौराहे पर न्यू एकता संघ रोशनी कमेटी के मंच से दशहरा मेले में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों का सपरिवार स्वागत एवं अभिनन्दन किया। पूरी रात मंत्री नन्दी ने मेले का आनन्द लिया। दशहरा मेला एवं रामदल में आकर्ष का केंद्र रही झांकियों को देखा। मंत्री नन्दी ने सभी से अपने सनातन सभ्यता और संस्कृति को बनाए रखने की अपील की।