संगम नगरी के परेड ग्राउंड में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के करीब तीन लाख महिलाओं को संबोधित कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ हजारों महिलाएं कुर्सी छोड़कर धीरे-धीरे बाहर की ओर निकल रही थी. पंद्रह मिनट के अंदर ज्यादातर महिलाएं बाहर निकल गई. जिसके कारण परेड ग्राउंड में लगी कुर्सी खाली दिखाई पडऩे लगी. जिसके बाद मंच पर मौजूद जल शक्ति विभाग के प्रभारी मंत्री डा. महेंद्र सिंह का पारा चढ़ गया. मंच उतर काली सड़क पर आ पहुंचे. जहां कमिश्नर-डीएम से लेकर पुलिस विभाग के आला अफसर मौजूद थे. उन्होंने मैनेजमेंट फेलियर की बात कहते हुये कमिश्नर और डीएम की जमकर क्लास ली. जिसके बाद फौरन महिलाओं को रोक कुर्सी बैठाने का निर्देश दिया. प्रभारी मंत्री के भड़कने पर आला अफसरों के होश उड़ गए.
By: Inextlive
Updated Date: Wed, 22 Dec 2021 12:52 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। मंत्री का गुस्सा देख कमिश्नर से लेकर डीएम एसएसपी तक कार्यक्रम छोड़ बाहर निकल रही महिलाओं को रोकने में जुटे रहे। अफसरों के रोकने के बावजूद महिलाओं फिर भी निकलने लगी तो अफसर बैरिकेडिंग कर रोकने में जुटे रहे। अफसरों को भीड़ जाकर महिलाओं को कुछ देर और बैठने का रिक्वेस्ट करते नजर आए। अफसरों को भीड़ में उतर महिलाओं को बैठाने का कार्य करता देख तमाम पुलिसकर्मी भी इस कार्य में जुट गए। हर कोई अपने जूनियर को फटकार लगा रहा था। सबके जुबान पर एक ही बात थी। जब तक पीएम मंच से चले नहीं जाते तब तक कोई कुर्सी नहीं छोड़ेगा।
Posted By: Inextlive