मंत्री ने पूरा किया 'दीपाÓ से किया वादा
प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं कानपुर नगर के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पिछले दिनों कानपुर नगर में प्रवास के दौरान बांस मंडी अग्निकांड के मृतक ज्ञानचंद साहू की पत्नी से मुलाकात कर आर्थिक मदद किए जाने का जो वादा किया था, उसे पूरा किया। मंत्री नन्दी के प्रतिनिधियों, वैश्य समाज के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने आज मृतक ज्ञानचंद साहू के घर जाकर उनकी पत्नी दीपा साहू को 10-10 हजार रूपए के 12 चेक सौंपे। साथ ही यह भी कहा कि आर्थिक मदद के साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार को मिलता रहे, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
कानपुर अग्निकांड के मृतक व्यापारी स्व। ज्ञानचंद साहू के पीडि़त परिजनों को राहत देने की दिशा में कानपुर के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पिछले दिनों प्रवास के दौरान मृतक की पत्नी दीपा साहू को बड़े भाई की तरह ढांढस बंधाते हुए आजीवन 10 हजार रूपए आर्थिक मदद किए जाने का वादा किया था। अपने वादे को पूरा करते हुए मंत्री नन्दी ने नन्दी सेवा संस्थान की तरफ से एक वर्ष के लिए 10-10 हजार रूपए प्रतिमाह के हिसाब से 12 चेक भेजे। मंत्री नन्दी की ओर से प्रयागराज से कानपुर आए उनके प्रतिनिधि लल्लू लाल गुप्ता, वैश्य समाज पदाधिकारी दीपक गुप्ता, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सह-संयोजक विनोद गुप्ता, किशन केसरवानी आदि ने मृतक ज्ञानचंद साहू की पत्नी दीपा साहू से उनके गांव भरतीपुर जाकर मुलाकात की और 10-10 हजार रूपाए के 12 चेक सौंपे। मंत्री नन्दी के प्रतिनिधि लल्लू लाल गुप्ता ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ ही कानपुर नगर के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी पूरी तरह से पीडित परिवार के साथ हैं।