आठ से दस हजार स्ट्रीट लाइट बंद होने की शिकायतत्योहार का सीजन आते ही शहर में खराब स्ट्रीट लाइट का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. फिलहाल दधिकांदो मेला फिर नवरात्र दशहरा और दीपावली पर इनके खराब होने पर सड़कों पर अंधेरा छाया रह सकता है. यही कारण रहा कि शुक्रवार को हुई नगर निगम सदन की बैठक में यह मुद्दा छाया रहा. बताया गया कि पिछले चार माह में आठ से दस हजार स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है. जिनको कई बार शिकायत करने के बाद भी चालू नही किया जा सका. इसी मुददे की वजह से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश होने के बावजूद सदन की बैठक बुलाई गई. संबंधित संस्था ने एक माह में स्ट्रीट लाइट सुधारने का वादा किया है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। इस मामले को सदन में खूब हंगामा हुआ। पार्षदों के गुट आपस में भिड़ गए। बड़ी मुश्किल से उनको शांत कराया जा सका। एक गुट कंपनी की सेवा समाप्त करने की मांग कर रहा था तो दूसरा गुट कंपनी के काम करने के पक्ष में था। बता दें कि शहर में स्ट्रीट लाइन लगाने और ठीक करने का जिम्मा संस्था एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) को दिया गया है। पार्षदों का कहना था कि इस कंपनी की सेवा समाप्त कर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। वह मेयर से इस संबंध में मांग कर सदन में हंगामा करने लगे।
पार्षदों ने नोट कराई संख्या
सदन में खराब स्ट्रीट लाइट की संख्या वार्ड वार पार्षदों ने संबंधित कंपनी को नोट कराया। वार्ड 35 के पार्षद नितिन यादव ने बताया कि सबसे ज्यादा स्ट्रीट लाइट उनके वार्ड की खराब है। कंपनी के कर्मचारियों से बार बार कहने के बावजू सुनवाई नही हो रही है। अन्य वार्ड के पार्षदों ने भी अपने यहां खराब स्ट्रीट लाइट की सूची कंपनी का नोट कराई है। सदन में बताया गया कि ईईएसएल का करार इसी 24 अगस्त को समाप्त हो रहा है। 2017 में कंपनी का कांट्रेक्ट हुआ था। पार्षदों के विरोध के चलते कंपनी के करार को बढ़ान के आसार पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।
इस बीच पार्षद मुकुंद तिवारी ने कहा कि जिन एरिया में दधिकांदो होना है वहां सर्वप्रथम स्ट्रीट लाइठ ठीक कराई जाए। जिसका सर्वसम्मति से पार्षदों ने समर्थन किया।

इन्होने दर्ज कराई मौजूदगी
सदन में कई पार्षदों ने कंपनी पर बात नही सुनने और उचित जवाब नही देने का आरोप भी लगाया। इनमें पार्षद ओपी द्विवेदी, पार्षद रंजन कुमार, कमलेश सिंह आदि शामिल रहे। सदन में अपर नगर आयुक्त रत्नप्रिया और अरङ्क्षवद राय के मौजूद नही होन पर भी पार्षद नाराज दिखे। इसके अलावा पार्षदों में अशोक ङ्क्षसह, अखिलेश ङ्क्षसह, शिव कुमार,कमलेश तिवारी, रंजन प्रजापति, नेम यादव, अनूप, आनंद सोनकर, नीलम यादव, रंजीव निषाद, अतहर रजा लाडले, अजय यादव आदि ने सदन में उपस्थिति दर्ज कराई।

शहर में खराब स्ट्रीट लाइटों को एक माह में ठीक कराने को कंपनी से कहा गया है। कंपनी का कार्यकाल फिलहाल एक माह के लिए बढ़ाया गया है। पार्षदों से उन केवार्ड में खराब स्ट्रीट लाइटों की सूची मांग ली गई है। दधिकांदो वाले एरिया में पहले काम शुरू किया जाएगा।
अभिलाषा गुप्ता, मेयर

Posted By: Inextlive