चाबी बनायी और ले उड़े नगदी सहित लाखों रुपये
चाबी बनाने के लिये घर में घुसे थे शातिर टप्पेबाज, अगले दिन घर वालों को हुई टप्पेबाजी जानकारी
पीडि़त ने कैंट थाने में दी तहरीर, पुलिस कर रही जांचPRAYAGRAJ: जरूरी नहीं कि जो बक्से का लॉक, अलमारी की चाबी, गहने साफ करने वाले पेशेवर हो, वह शातिर भी हो सकते हैं। थोड़ी सी लापरवाही में घर से लाखों का सामान पार कर सकते हैं। चोर, ऊचक्केऔर ठगों से हर कोई परेशान है। टप्पेबाज अलग-अलग रूप में लोगों को बेवकूफ बनाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी तरह कैंट थाना क्षेत्र में अशोक नगर मोहल्ले में शातिर युवकों ने एक घर में अलमारी की चाबी बनाने के बहाने घुसे। चाबी बनाने के दौरान ही नकदी और लाखों के जेवरात भी गायब कर दिया। घटना की जानकारी पीडि़त परिवार को दूसरे दिन हुई। पीडि़त ने कैंट थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
दूसरे दिन हुई जानकारीअशोक नगर मोहल्ले में रहने वाले रमेश चंद्र यादव प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड हैं। मंगलवार की शाम को उनके घर पर दो युवक आए और अलमारी की चाबी बनाने की बात कही। तब रमेश के परिवार वालों ने उनसे अपने अलमारी की चाबी बनवाई। इसी बीच दोनों युवक बहुत की चालाकी से अलमारी में रखे 40 हजार रुपए व लाखों के सोने-चांदी के जेवरात लेकर चले गये। बुधवार सुबह रमेश की पत्नी ने अलमारी खोला तो देखा रुपये और जेवरात गायब थे। रमेश चन्द्र यादव ने बताया कि अलमारी की चाबी बनाने के बाद शातिर अलमारी का ताला बंद कर चाबी दे गये थे। उस समय शक नहीं हुआ कि वह अलमारी में रखे रुपये और गहने साफ कर चुके हैं। सुबह देखने पर चोरी होने की जानकारी हुई।
पहले भी हो चुकी है घटना गौरतलब है कि इससे पहले कैंट इलाके ही राजापुर में ही नर्स सीमा का गहना झाड़-फूंक के बहाने उड़ा दिए थे। सीमा ने बहादुरी दिखाते हुए दो टप्पेबाजों को दबोच लिया था, मगर दो भाग फरार हो गये थे। कैंट थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जायेगी। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। एक बाद एक हो रही टप्पेबाजी की घटना से कैंट एरिया लोग सकते में है। कैंट पुलिस व सिटी की एसओजी टीम को लगाया गया है। सीसीटीवी की मदद लिया जा रहा है। कुछ क्लू मिला है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले पकड़े जाएंगे।सुधीर कुमार, सीओ सिविल लाइन