वोट देने नहीं जाना होगा मायके, ऐसे चेंज होगा एड्रेस
प्रयागराज (ब्यूरो)। हर साल हजारों लड़कियों की शादी होती है। इसमें उनका पता बदल जाता है। कई बार विधानसभा के साथ शहर में भी बदलाव हो जाता है। ऐसे में जब चुनाव आता है तो वह मायके चली जाती हैं। वहां वोट देने के लिए। लेकिन प्रक्रिया की जानकारी होने पर उन्हें कही जाने की जरूरत नही है। अपने आप लोकल वोटर लिस्ट में उनका नाम दर्ज हो जाएगा। बस उन्हें अपने पुराने पते पर फार्म सात भरकर जमा करवाना होगा। इसी तरह जहां पर उनका नया निवास है वहां फार्म भरकर पुन: नाम दर्ज करवाने का आवेदन करना होगा। ऐसा करने से पुराने पते से उनका नाम कट जाएगा और नए जगह पर दर्ज हो जाएगा। यह प्रक्रिया ऑनलाइन भी की जा सकती है। बाद में इसकी हार्ड कॉपी डाक के जरिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को भेज दी जाती है। 30 नवंबर तक है मौका
विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन की ओर से नवंबर माह में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत वोटर लिस्ट में नाम कटवाने, दर्ज करवाने और संशोधन कराने का मौका दिया जा रहा है। यही नही नवंबर में चार विशेष तिथियां भी निर्धारित की गई हैं। जिसमें बीएलओ को बूथ पर बैठने के आदेश दिए गए हैं। इन दिवसों में आसानी से बीएलओ से मिलकर प्रक्रिया को पूरा कराया जा सकता है। ऐसे देख सकेंगे वोटर लिस्टअगर आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम देखना है तो इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है। एक नवंबर से 30 नवंबर तक मतदान केंद्रों पर बीएलओ के पास वोटर लिस्ट देखी जा सकती है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर 'सर्च योर नेम इलेक्टोरल रोल बटन पर क्लिक कर मतदाताओं द्वारा खुद से जुड़े डिटेल्स चेक किए जा सकते हैं। यही नहीं, आप भी नाम चेक कर सकते हैं। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने या फिर संशोधन के लिए भारत निर्वाचन आयोग के बनाए ऑनलाइन वेब पोर्टल या फिर पर मोबाइल नंबर/ई-मेल आईडी/वोटर आईडी नंबर या फेसबुक/जी-मेल/ट्विटर/लिंक्डइन के जरिए लॉगइन कर हासिल कर सकते हैं।दिनभर चला अभियानरविवार को जिला प्रशासन की ओर से तमाम बूथों पर विशेष अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान बूथों पर बूथ लेवल आफिसर उपस्थित रहे। उनके पास वोटर लिस्ट और फार्म 6 व फार्म 7 मौजूद रहे। जिसे भरकर वोटर्स ने नाम जुड़वाने या कटवाने का आवेदन किया। बीएलओ ने बताया कि एक ही विधानसभा में पता चलें कराने के लिए वोटर को फार्म 8 क भरना होगा।
वोटर्स को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। वह नियमानुसार प्रक्रिया का पालन कर अपना नाम, पता व जन्मतिथि में बदलाव करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वह विशेष तिथियों में बूथ पर जाकर बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।केके बाजपेई, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज