ममफोर्डगंज में हुई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बॉडी को भेजी पोस्टमार्टम हाउस घर के अंदर खुद को पीयूष कुमार 45 ने आग लगा लिया. कमरे से निकल रहे धुआं को देखकर परिजन दौड़ पड़े. जब तक घर वाले पहुंची वह काफी झुलस चुका था. आननफानन इलाज के लिए उसे एसआरएन हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा छानबीन के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई. घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ममफोर्डगंज में शुक्रवार सुबह की है.


प्रयागराज ब्यूरो, ममफोर्डगंज निवासी पीयूष कुमार घर के रूम में अकेले रहते हैं। पुलिस के मुताबिक उसी मकान के अन्य फ्लोर पर उसका भाई व परिवार के दूसरे लोग भी रहा करते थे। पीयूष अविवाहित था और वह बीमार भी रहा करता था। सुबह परिवार के लोगों व पड़ोसियों को पीयूष के चीखने की आवाज सुनाई दी। लोग पहुंचे तो उसके कमरे से धुआं निकल रहा था। किसी तरह सभी रूम में पहुंचे तो वह आग के आगोश में था। आग बुझाकर जानकारी पुलिस को दी गई। बगैर देर किए इलाज के लिए उसे एसआरएन हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में मालूम चला कि मकान के अपने हिस्से में अकेले रहा करता था। फिलहाल आग लगाकर सुसाइड करने की वजह देर रात तक स्पष्ट नहीं हो सकी। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।


पूछताछ में पता चला कि उसकी शादी नहीं हुई थी और वह बीमार रहा करता था। इस वजह से कुछ दिनों से डिप्रेशन में भी चल रहा था। उसकी बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई है।राम मोहन राय, थाना प्रभारी कर्नलगंज

Posted By: Inextlive