नैनी स्थित पीडीए कालोनी में एक फ्लैट से आ रही दुर्गंध से बुधवार को लोग परेशान हो गए. परेशान लोगों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजे को तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची. कमरे में फांसी के फंदे से एक व्यक्ति की बॉडी लटक रही थी. उसकी पहचान त्रिवेणी स्ट्रक्चर लिमिटेड के पूर्व कर्मचारी के रूप में हुई. पुलिस द्वारा उसके घर खबर देने के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. रूम में की गई छानबीन के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। संजय शर्मा बिहार के आरा जनपद निवासी आरके ठाकुर का बेटा था। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि वह टीएसएल में नौकरी करता था। करीब दस वर्ष से कंपनी बंद होने के बाद वह पीडीए कॉलोनी में बने कंपनी के मकान में अकेले रहता था। स्थानीय लोगों को वह तीन दिन पूर्व नजर आया था। इसके बाद से वह किसी को दिखाई नहीं दिया। बुधवार को उसके कमरे से आ रही दुर्गंध के चलते लोगों का सांस लेना दुश्वार हो रहा था। आशंका वश सूचना लोगों के जरिए नैनी पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो उसकी बॉडी फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली। जब कंपनी चल रही थी तो उसकी मां व भाई अजय शर्मा साथ ही रहता था। कंपनी बंद होने के बाद मां और उसका भाई गांव चला गया था।

कमरे से दुर्गंध आने पर लोगों द्वारा सूचना दी गई थी। दरवाजा तोड़कर बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।सुरेंद्र कुमार वर्मा थाना प्रभारी नैनी

Posted By: Inextlive