एमएएचएम डिग्रीधारक प्राचीन इतिहास के लिए कर सकेंगे आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चल रहे ऑनलाइन आवेदन में बदला नियम
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने जारी किया नया निर्देश prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर विज्ञापन संख्या 50 के अन्तर्गत वेकेंसी निकाली गई थी। जिसके लिए आवेदन भी शुरू हो गया है। इसी बीच उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से आवेदन को लेकर नया नियम जारी कर दिया गया है। हालांकि ये नियम प्रतियोगियों के लिए काफी राहत देने वाला है। आयोग ने मास्टर ऑफ आर्कोलाजी एंड हेरिटेज मैनेजमेंट (एमएएचएम) के डिग्री धारकों को प्राचीन इतिहास विषय में आवेदन करने की छूट देने का निर्देश जारी कर दिया है। आयोग ने एमएएचएम डिग्री को प्राचीन इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन के बराबर माना है। ऐसे में जो अभ्यर्थी नेट किए हैं, लेकिन प्राचीन इतिहास विषय में पीजी नहीं है। लेकिन, उनके पास एमएएचएम की डिग्री है तो वह भी प्राचीन इतिहास विषय में आवेदन कर सकते हैं। ये निर्णय आयोग की सोमवार को हुई मीटिंग में लिया गया है।
प्राचीन इतिहास में अभी तक पीजी की थी अनिवार्यतासूबे के एडेड डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से जारी विज्ञापन संख्या-50 के अन्तर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पद वैकेंसी निकाली गई थी। भर्ती में प्राचीन इतिहास विषय में आवेदन के लिए नेट के साथ उक्त विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन का होना अभी तक अनिवार्य किया गया था। हालांकि अभ्यर्थियों की दिक्कत को देखते हुए नियमों में बदलाव करते हुए उन्हें ये सहूलियत दी गई है।
सहायक निदेशक का परिणाम जारी यूपीपीएससी ने सोमवार को रेशम विभाग में सहायक निदेशक (रेशम उत्पादन) के दो पद का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग की ओर से जारी रिजल्ट में कल्पना गुप्ता व योगेंद्र सिंह को सफल घोषित किया गया है। लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्ती के अन्तर्गत दो पदों के लिए 29 सितंबर 2019 को विज्ञापन जारी किया था। अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 12 मार्च को हुआ था। इंटरव्यू में 11 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।