दो बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक का मुद्दा उछलने पर यूपी बोर्ड एलर्टप्रश्नपत्रों की सख्त निगरानी को रात में केंद्रों के स्ट्रांग रूमों की निगहबानी

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस भर्ती परीक्षा तथा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप के चलते यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने हाईस्कूल एव इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रश्नपत्रों की निगरानी को और सख्त कर दिया है। रात पहर में एक-एक परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम की रिपोर्ट कमांड कंट्रोल रूम से मांगी है। प्रयागराज के मेजा क्षेत्र के एक केंद्र के स्ट्रांग रूम का डीवीआर/सीसीटीवी आफलाइन होने से कमांड कंट्रोल रूम से दृश्य (विजिबल) नहीं होने पर केंद्र व्यवस्थापक को रात में ही फोन करके जगा दिया गया। स्ट्रांग रूम विजिबल नहीं होने के आरोप में केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए हैं।

वाराणसी रीजन में रात में फोन घनघनाया
बाराबंकी के जीआइसी केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति की शिकायत मिलने पर जांच शुरू कराई गई है। परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूमों की जांच कर रहे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज सहित मेरठ, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के कमांड कंट्रोल रूमों की भी निगरानी कराने के लिए बोर्ड सचिव ने अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है। शनिवार, रविवार व सोमवार को कोई परीक्षा नहीं होने पर भी कड़ी चौकसी कराई जा रही है। वाराणसी के क्षेत्रीय कार्यालय में कुछ कुर्सियां खाली देख रात में ही फोन मिला दिया गया। सचिव ने सभी क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिवों से वर्चुअल मीटिंग में कहा है कि स्ट्रांग रूम की सघन निगरानी के साथ परीक्षा शुरू होने के पहले प्रश्नपत्र खोलने के समय की विशेष रूप से निगरानी की जाए।

तीन से ज्यादा लोग न हों
इसमें विशेष रूप से यह देखा जाए कि प्रश्नपत्र खोलते समय वहां तीन से कम या ज्यादा लोग तो नहीं मौजूद हैं, क्योंकि प्रश्नपत्र का पैकेट खोलते समय केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना है। तीन से कम या ज्यादा की स्थिति बिना जिला विद्यालय निरीक्षक की अनुमति के मिलने पर एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश सचिव ने दिए हैं। सचिव ने प्रयागराज के जिला विद्यालय निरीक्षक को मेजा के एक केंद्र की डीवीआर आफलाइन होने से स्ट्रांग रूम विजिबल नहीं होने पर केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिले के कंट्रोल रूम को भी सक्रिय रहने की हिदायत दी है।

Posted By: Inextlive