धमकी देने वाले कार एक्सीडेंट का भेजा वीडियोइंजीनियर ने ऑन लाइन दर्ज कराई एफआईआर


प्रयागराज ब्यूरो ।एयरफोर्स बम्हरौली में एमईएस में तैनात असिस्टेंट इंजीनियर को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी देने वाले ने व्हाट्स एप पर कार एक्सीडेंट का वीडियो भी भेजा है। लगातार धमकी भरी कॉल और मैसेज आने से असिस्टेंट इंजीनियर डरे हुए हैं। इंजीनियर ने सर्च किया तो पता चला कि मोबाइल नंबर नेपाल का है। असिस्टेंट इंजीनियर ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है। लगातार की जा रही कॉल
एयरफोर्स बम्हरौली में एमईएस में अजय कुमार त्यागी असिस्टेंट इंजीनियर हैं। नौ अगस्त की रात करीब साढ़े बारह बजे अजय के मोबाइल पर एक कॉल आई। अजय सो रहे थे। कई बार घंटी बजने पर अजय की नींद टूटी तो उन्होंने मोबाइल देखा। कई मिस कॉल पड़ी थी। बार बार कॉल आने पर अजय ने मोबाइल को एयरप्लेन मोड पर डाल दिया। सुबह होने दिन भर कोई फोन नहीं आया। मगर अजय परेशान हो गए। दस अगस्त की रात एक बजे फिर फोन आया। अजय ने फोन रीसिव नहीं किया। परेशान अजय ने दिन में ऑन लाइन एफआईआर दर्ज कर दिया। 11 अगस्त को दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे फोन आया तो अजय ने कॉल रीसिव किया। दूसरी तरफ से बेहद अभद्र भाषा में अजय से बात की गई। अजय बातों को सुनकर परेशान हो गए। दोबारा करीब दो बजे दूसरे नंबर से फोन आया। अजय ने कॉल रीसिव नहीं किया। रात में अजय के मोबाइल पर व्हाट्स एप मैसेज आया। इसके बाद बेहद अभद्र भाषा में मैसेज आया। मैसज भेजने वाले एक वीडियो भेजा, जोकि कार एक्सीडेंट का है। अजय ने बताया कि नौ अगस्त के बाद से लगातार धमकी भरा फोन और मैसेज आ रहा है। उनका परिवार देहरादून में रहता है। वह यहां अकेले रहते हैं।

Posted By: Inextlive