दीक्षांत समारोह में बिना आमंत्रण पत्र नहीं मिलेगा प्रवेश लाइब्रेरी गेट से इंट्री करेंगे वीआईपीइलाहाबाद विवि के कल होने वाले दीक्षांत समारोह में मेधावियों को पदक और डिग्री का वितरण किया जाएगा. सत्र 2018-19 के लिए बीएएलएलबी के हिमांशु दुबे को कुलाधिपति स्वर्ण पदक के अलावा यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल दिया जाएगा. बीएससी बायो की नेहा मिश्रा को कुलाधिपति रजत पदक के अलावा छह अन्य पदक भी दिए जाएंगे. इनमें देवतीदीन श्रीवास्तव एंड राम दुलारी गोल्ड मेडल यूनिवर्सिटी सिल्वर मेडल श्रीमती ऊषा गुप्ता गोल्ड मेडल शांति देवी श्रीवास्तव गोल्ड मेडल श्री कन्हैया लाल कक्कर गोल्ड मेडल और प्रसादी लाल गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा तीन भवनों का लोकार्पण भी होगा.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इसी क्रम में बीए के कुलभूषण को कुलाधिपति कांस्य पदक के अलावा आठ अन्य पदक दिए जाएंगे। इनमें डा। कालीदास नंदी थास्कसमनी गोल्ड मेडल, नील कमल मित्र गोल्ड मेडल, हरि पर्व सिल्वर मेडल, शंभू नाथ शुक्ल गोल्ड मेडल, श्याम बिहारी लाल गोल्ड मेडल, स्व। हरि शंकर शुक्ल मेमोरियल गोल्ड मेडल, यूनिवर्सिटी सिल्वर मेडल और प्रो। एसी मुखर्जी गोल्ड मेडल दिया जाएगा। परास्नातक स्तर पर एमएससी काग्नेटिव साइंस की शिवणेकर रेवती विजय को कुलाधिपति स्वर्ण पदक के अलावा विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल तथा एमएससी कंप्यूटर साइंस की श्रेया अग्रवाल को कुलाधिपति रजत पदक के अलावा विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल से अलंकृत किया जाएगा। सत्र 2019-20 के लिए स्नातक स्तर पर बीसीए की अक्षिका मित्तल को कुलाधिपति स्वर्ण पदक के अलावा विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल दिया जाएगा। बीए की शाल्विका उपाध्याय को कुलाधिपति रजत पदक के अलावा पांच मेडल दिए जाएंगे। इनमें लाला पुत्तु लाल सिल्वर मेडल, श्रीमती हीरा कुमारी झा गोल्ड मेडल, मिस मुन्नी गुरटू गोल्ड मेडल, यूनिवर्सिटी सिल्वर मेडल और प्रो। एसी मुखर्जी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। बीटेक की ऊर्जा श्रीवास्तव को कुलाधिपति कांस्य पदक दिया जाएगा। परास्नातक स्तर पर एमएससी बाटनी की माधवी सिंह को कुलाधिपति स्वर्ण पदक के अलावा गिरिजा दयाल श्रीवास्तव गोल्ड मेडल, सरोज बानी घोष मेमोरियल गोल्ड मेडल और निहाल चंद्र टंडन गोल्ड मेडल दिया जाएगा। एमएससी बायोटेक्नोलाजी के शशांक मणि त्रिपाठी को कुलाधिपति रजत पदक के अलावा विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल भी दिया जाएगा।तीन नए भवनों को होगा लोकार्पणसमारोह के दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तीन नए भवनों को लोकार्पण भी करेंगे। इनमें महिला परिसर स्थित 124 कक्ष का गार्गी महिला छात्रावास, चैथम लाइन स्थित 34 कक्ष का चंद्र शेखर आजाद इंटरनेशनल छात्रावास और विज्ञान संकाय स्थित मेजर ध्यानचंद स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर शामिल है। कार्यक्रम में पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वालों, पदकवीरों, स्टाफ और मीडिया को केपीयूसी गेट से विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। वह गेट नंबर चार से सीनेट हाल में प्रवेश कर सकेंगे। वीआइपी, अतिथि, कार्य परिषद और विद्वत परिषद के सदस्यों के अलावा शिक्षकों को लाइब्रेरी गेट से प्रवेश मिलेगा। वह गेट नंबर एक से सीनेट हाल में प्रवेश कर सकेंगे। सुबह नौ बजे तक सभी से पहुंचने की अपील की गई है। बगैर आमंत्रण पत्र प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive