- चौधरी महादेव प्रसाद डिग्री कालेज में मनाया गया संस्थापक दिवस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: महाशिवरात्रि के अवसर पर चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय में गुरुवार को संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम चीफ गेस्ट कायस्थ पाठशाला न्यास के अध्यक्ष चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह और विशिष्ट अतिथि कायस्थ पाठशाला न्यास के महामंत्री सुनील दत्त कौटिल्य एवं कोषाध्यक्ष वीएस लाल रहे। इस मौके पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के फाइनेंस आफिसर डॉ। सुनील कांत मिश्र भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ। बृजेश कुमार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत महाशिवरात्रि पर हवन- पूजन से हुआ। इसके बाद सभी गेस्ट ने कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग में चौधरी महादेव प्रसाद की बेटी भगवती देवी की स्मृति में नवनिíमत दो कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया।

वार्षिक परीक्षाओं के मेधावियों का हुआ सम्मान

संस्थापक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वाíषक परीक्षाओं में महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को पदक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के रिटायर्ड टीचर्स व कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के कर्मचारी विनोद कुमार सिंह, चंद्रशेखर और धीरज कुमार को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में डॉ आभा त्रिपाठी की पुस्तक भक्तिकाल-सामाजिक व सांस्कृतिक संदर्भ और डॉ दिलीप कुमार सिंह व डॉ प्रिया सोनी खरे की पुस्तक अर्थ-2 का भी विमोचन हुआ। अंत में कायस्थ पाठशाला न्यास के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह ने महाविद्यालय के सतत विकास के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के समापन पर पांच सौ औषधीय पौधों का वितरण हुआ। जिनका विकास कालेज के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। मंच संचालन डॉ सरिता श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की संयोजिका डॉ आभा त्रिपाठी ने किया। महाविद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive