सम्मानित हुए मेधावी, चेहरे पर छाई मुस्कान
प्रयागराज ब्यूरो । प्रदेश में सभी बोर्डो द्वारा संचालित वर्ष 224 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के राज्य स्तर आने वाले मेधावियों को शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ सहित उनके जनपदों में भी सम्मानित किया गया। लखनऊ में हुए कार्यक्रम का संजीव प्रसारण ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में मेयर गणेश केसरवानी और डीएम नवनीत सिंह चहल, डीआईओएस पीएन सिंह की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेयर, डीएम और डीआईओएस ने मेधावियों को शुभकामना दी। सम्मानित होने वाले छात्र/छात्राओं को राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध कराये गये एक-एक लाख रूपये को ट्रेजरी के माध्यम से उनके खाते में एवं एक-एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल को संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व, एसीपी श्वेताभ पाण्डेय, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, एलबीमौर्य, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डॉबीएसयादव, केकेत्रिपाठी, मती किरन राय सहित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं अभिभावक आदि उपस्थित रहें। रवि पटेल प्रभारी बोर्ड परीक्षा, बृजेश वास्तव, खेल सचिव, अरविन्द गौतम, रविन्द्र कुमार मिश्र, मुकेश कुमार सहित कार्यालय के सहयोगियों द्वारा कार्यक्रम को अभिराम बनाये जाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज पीएनसिंह द्वारा सभी के प्रति अभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।