समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के आखिरी दिन का आयोजन

प्रयागराज ब्यूरो ।आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के आखिरी दिन का आयोजन बुधवार को आजाद पार्क में हुआ। जिसमें लोकप्रिय लोकनृत्य कलाकार प्रीति सिंह और उनके ग्रप द्वारा लोकनृत्य तथा लोकगायक मीनू तिवारी द्वारा लोकगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सफल प्रस्तुतीयां दी गई। मंच का संचालन डॉ रंजना त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर न्यायमुर्ति एस पी केसरवानी, अश्विनी पटेल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा बीजेपी, अनिल अन्नू भैया सिविल डिफेंस, चंद्रबली पटेल, वीरेश कुमार उपनिदेशक पर्यटन, गुलाम सरवर पांडुलिपि अधिकारी आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक प्रयागराज द्वारा किया गया।

व्यापारियों ने भी फहराया तिरंगा

प्रयागराज व्यापार मंडल के द्वारा जिला कार्यालय सिविल लाइंस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया, इस अवसर पर चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी और महामंत्री जूही श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। शाम को सिविल लाइंस अटलांटिस माल के सामने एक शाम सहीदो के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मेयर गणेश केसरवानी ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में गीत संगीत के माध्यम से देश पर शहीद हुवे स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दिया गया।

Posted By: Inextlive