- एग्जाम सेंटर्स पर किसी भी स्थिति में पुरुष नहीं कर सकेंगे ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स की तलाशी

- यूपी बोर्ड ने जारी की गाइड लाइन, निरीक्षण दल में भी महिला कर्मचारी होंगी शामिल

8513

सेंटर्स पर होगी बोर्ड परीक्षा

56

लाख से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा में होंगे शामिल

29,94312

स्टूडेंट्स शामिल होंगे 10वीं की बोर्ड परीक्षा में

26,09,501

स्टूडेंट्स शामिल होंगे 12वीं की बोर्ड परीक्षा में

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जारी है। ऐसे में अब बोर्ड परीक्षा में ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स की तलाशी किसी भी परिस्थिति में पुरुष नहीं ले सकेंगे। इसको लेकर बोर्ड की ओर से निर्देश सभी जिलों के डीआईओएस को भेज दिया गया है। बोर्ड डायरेक्टर विनय कुमार पाण्डेय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में सेंटर्स पर सचल या निरीक्षण दल के पुरुष मेंबर्स द्वारा बालिका परीक्षार्थियों की तलाशी नहीं ली जाए। साथ ही औचक निरीक्षण के लिए बनने वाली टीम में भी एक महिला निरीक्षणकर्ता होना अनिवार्य रहेगा। बालिकाओं की तलाशी सचल दल की महिला निरीक्षणकर्ता द्वारा ही ली जाएगी। जिससे किसी प्रकार के आरोप एवं अप्रिय विवाद की स्थिति से बचते हुए परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन करायी जा सके।

सचल दल के अलावा नहीं कर सकेगा कोई प्रवेश

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सेंटर्स पर सचल दल या पर्यवेक्षक के रूप में राजपत्रित अधिकारी ही प्रवेश कर सकेंगे। अन्य किसी भी व्यक्ति का सेंटर्स पर प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। सेंटर्स पर गठित आंतरिक निरीक्षण दस्ते में एक महिला टीचर सहित तीन मेंबर्स रखे जाएंगे। परीक्षा अवधि में किसी के द्वारा दी गई धमकी पर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन का सूचित किया जाए। परीक्षा केन्द्र पर गठित किए जाने वाले आंतरिक निरीक्षण दल के मेंबर्स को कक्ष निरीक्षक के समान पारिश्रमिक दिया जाएगा।

किसी भी परीक्षा केंद्र में छात्राओं की तलाशी पुरुष नहीं लेंगे। चाहे वह शिक्षक हों या फिर कर्मचारी। इस बाबत सभी केंद्रों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। -विनय कुमार पांडेय, डायरेक्टर, यूपी बोर्ड

Posted By: Inextlive