पीएम के नाम कमिश्नर को सौंपा गया ज्ञापन


प्रयागराज (ब्यूरो)।प्रयागराज जैन समाज द्वारा दिगंबर मुनि आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की कर्नाटक के बेलगाम में निर्मम हत्या करने वाले अपराधियों को कठोर दंड देने की मांग को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। दिगंबर जैन पंचायती सभा के अध्यक्ष दिनेश जैन ने बताया कि आचार्य काम कुमार नंदी महाराज का अपहरण कर के कथित हत्या की उच्च स्तरीय जाँच करने एवं अपराधियों को कठोर दंड देने एवं जैन साधु संतो की सुरक्षा की मांग को लेकर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है।
जैन महिला मंडल की मंत्री बाला जैन ने कहा कि अहिंसा का संदेश देने वाले साधु संत के साथ इस तरह इस प्रकार की हृदय विदारक घटना घटित होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना से समस्त जैन समाज मे रोष है। इस दौरान जैन समाज के पदाधिकारी डा पीके भदोरा, निर्मल जैन, राजेश जैन, आलोक जैन, अमित जैन, अर्पण जैन, महेंद्र जैन एडवोकेट, अनूप जैन, अंकित जैन, राकेश जैन, केके जैन एवं महिला मंडल की सदस्य संगीता जैन, निधि जैन, खुशबू जैन, रश्मि जैन, सुनीता जैन, रत्ना जैन, स्वाति जैन, चारु जैन, प्रतिभा जैन मौजूद रहे। पंडित अनुभव शास्त्री ने कहा कि भविष्य मे इस तरह की हृदय विदारक घटना न हो इसलिए दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। दिगंबर जैन आचार्य काम कुमार नंदी महाराज बीते 15 वर्षो से कर्नाटक के बेलगाम के चिकोडी जिले में नंद पर्वत पर प्रवास कर रहे थे। जैन समाज के लोगो ने सामूहिक रूप से सम्मिलित होकर अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर इस कृत्य का विरोध किया।

Posted By: Inextlive