देश के कोने-कोने से जोड़े जाएंगे सदस्य
प्रयागराज (ब्यूरो)। चुनाव जीतने के बाद केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष पद के विजयी प्रत्याशी डॉ। सुशील सिन्हा ने कहा कि कायस्थ सर्व कायस्थ समाज को एशिया के सबसे बड़े ट्रस्ट से जोड़ा जाएगा। अभी इस ट्रस्ट में 33 हजार महज मतदाता हे। इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। सौ रुपए में ऑनलाइन सदस्य दिलाई जाएगी। जिससे देश के कोने कोने से लोग केपी ट्रस्ट से जुड़े सकें। सर्व समाज का हित ही उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
कम किया जाएगा सदस्यता शुल्क
कहा कि केपी ट्रस्ट का सदस्यता शुल्क कम किया जाएगा। वर्तमान में इसकी फीस 11 सौ रुपए है जिसे घटकर सौ रुपए किया जाएगा। 100 रुपए में ऑनलाइन सदस्यता की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल बनाने की दिशा में भी पहल करेंगे। देशभर मेें जो न्यासधारी रह रहे हैं उनके लिए प्रयागराज में एक धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। वहां पर रुक सकेंगे। केपी कम्युनिटी हाल में मांगलिक कार्यक्रमों में कायस्थ परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्हें 50 फीसदी छूट के साथ सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
करेंगे विवि की स्थापना
उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज को तमाम सुविधाओं की दरकार है। जिसे पूरा किया जाएगा। इसी कड़ी मेुं मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर विवि की स्थापना करेंगे। जिसमें इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल, पालिटेक्निक व ई लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई जानी है। कहा कि 70 साल से अधिक आयु वाले कायस्थ बुजुर्गों को 2 हजार रुपए प्रतिमाह की पेंशन ओर कायस्थ विधवाओं की पेंशन को 500 से बढ़ाकर 2 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज की भलाई के लिए उचित कार्य किए जाने हैं। जिस तरह से समाज ने वोट देकर उन पर विश्वास जताया है उसे पूरा किया जाएगा।