आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है आयोजनधर्म गुरु भी कोविड टीकाकरण कराने के लिए कर रहे अपील कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज कोरोना की प्रिकाशन डोज के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लाभार्थियों को निशुल्क डोज लगाई जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि यह कैंप आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया जा रहा है. जिसमें 18 साल से अधिक के सभी लोगों को लाभांवित किया जाएगा. बता दें कि प्रयागराज में प्रिकाशन डोज लगवाने वालों की संख्या काफी कम है जबकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तीसरी डोज को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। जिले में प्रिकाशन डोज लगवाने वालों की संख्या काफी कम है। अभी तक महज छह फीसदी ने टीकाकरण करवाया है। बाकी बचे हुए लोगों का टीकाकरण करवाने वालों के लिए रविवार को मेगा कैंप लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक जिले में प्रिकॉशन डोज 3462876 के लक्षित पात्र हैं, जिनमे से 220424 को प्रिकॉशन डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। जिले के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं चिन्हित हेल्थ वैलनेस सेंटर पर प्रिकॉशन डोज मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर के माध्यम से फोन काल एवं निगरानी समिति फ्र ंटलाइन वर्कर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा लोगों को मेगा कैंप के लिए प्रेरित किया जा रहा है। धर्मगुरुओं ने की है अपील


मुस्लिम धर्मगुरु मरकजी काजी-ए-शहर प्रयागराज मुफ्ती शफीक अहमद शरीफी ने मुस्लिम समुदाय से मेगा कैंप के दौरान कोविड-19 प्रिकॉशन डोज़ लगवाने की अपील की है। उन्होने कहा है कि शहर प्रयागराज के तमाम लोगों से गुजारिश करता हूँ की हुकूमत द्वारा आपके नजदीकी सरकारी अस्पताल में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए प्रिकाशन डोज़ मुफ्त लगाई जा रही है। 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोग प्रीकोशन डोज़ जरूर लगवाएं ताकि हमारा जनपद कोविड-19 के संक्रमण से महफूज रहे।कैसे होगा कोरोना से बचाव

- हाथों को बार बार साबुन एवं साफ पानी से धोए्।-हाथों से नाक मुंह व आंख को बार बार न छुए,- खासते और छींकते समय इस्तेमाल किए टिशु पेपर को कूड़ेदान में फेंके।- मुंह नाक को अच्छी तरह ढक कर रखें, बुखार खांसी तथा सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।- खासी बुखार होने पर यात्रा न करें और नियमित रूप से साफ सफाई का ध्यान दें,भीड़ भरी जगहों पर जाने से बचें। यह मेगा कैंप आम जनमानस को निशुल्क कोरोना प्रिकाशन डोज उपलब्ध कराने के लिए आयोजित किया जा रहा है। जो बच गए हैं वह इसका लाभ ले सकते हैं। प्रत्येक एरिया के कैंप का उदघाटन वहां के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा।डॉ। नानक सरन, सीएमओ प्रयागराज

Posted By: Inextlive