प्रभारी डीएम ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रयागराज ब्यूरो ।प्रभारी डीएम गौरव कुमार ने युनाइटेड मेडीसिटी हॉस्पिटल रावतपुर झलवा को निरंतर पावर सप्लाई के मामले में बिजली विभाग से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को प्रकरण के तकनीकी बिंदुओं का अध्ययन करते हुए प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं अद्यतन रोस्टर व्यवस्था के अनुसार विद्युत की सप्लाई करने के लिए निर्देशित किया है। कहा कि रोस्टर के अनुसार जितनी विद्युत सप्लाई है, उतनी अवश्य दी जाये। यदि रोस्टर के अतिरिक्त किसी अन्य कारण से विद्युत आपूर्ति में कटौती की गयी है, तो कारण का उल्लेख जरूर करें। यह बात उन्होंने बुधवार को जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में कही।

प्राथमिकता से निस्तारण हो समस्याएं
प्रभारी डीएम ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पर्यटन विभाग, विद्युत विभाग, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि विषयों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना के तहत बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश दिया है।

नौ जिलों में ऑनलाइन आवेदन
बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के अभी 9 जिलों में ही ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं, जल्द ही जनपद में यह योजना शुरू होगी, इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बैठक में प्रभारी डीएम ने कहा कि प्रकरणों से सम्बंधित विभागीय अधिकारी उद्यमियों से सम्पर्क कर उनकी समस्या के निदान हेतु विभागीय प्रक्रिया से अवगत कराते हुए उनकी समस्या का समाधान करायें।

Posted By: Inextlive