सीबीआइ को मिली है गड़बड़ी, दर्ज है पीई

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की मेडिकल अफसर-2013 भर्ती की जांच तेज होगी। सीबीआइ इस भर्ती पर पीई (प्रीमिनली इंक्वायरी) दर्ज कर चुकी है। एपीएस-2010 की तर्ज पर मेडिकल अफसर-2013 भर्ती की जांच तेज की जाएगी। भर्ती से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल करने के साथ संदिग्ध चयनित व उन विशेषज्ञों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, जिन्होंने भर्ती में अहम भूमिका निभाई है। अभ्यर्थियों ने आधा दर्जन विशेषज्ञों की शिकायत सीबीआइ से की है, उन्हीं को सितंबर में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, शिकायतकर्ता अभ्यर्थी भी साक्ष्य के साथ सीबीआइ के सामने पेश होंगे, जिससे जांच को गति मिल सके।

पांच साल की भर्ती की चल रही है जांच

लोकसेवा आयोग की 2012 से 2016 तक की भर्ती परीक्षाओं की जांच सीबीआइ कर रही है। बीते दिनों एपीएस-2010 में गड़बड़ी मिलने पर तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक आइएएस प्रभुनाथ के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। कई चयनित व आयोग के अधिकारी-कर्मचारी दिल्ली स्थित सीबीआइ मुख्यालय तलब किए गए हैं। इसके बीच मेडिकल अफसर-2013 भर्ती की जांच तेज हो गई है। आरोप है कि उक्त भर्ती में मेरिट गिराकर (डाउन कर) कम अंक पाने वाले चहेते अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाकर चयन किया गया। योग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर उन्हें फेल कर दिया गया। इसमें कई विशेषज्ञों की भूमिका संदिग्ध बताई गई है। सीबीआइ उसी की पड़ताल करने के लिए जांच आगे बढ़ाएगी।

Posted By: Inextlive