एमएलएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को ज्यादा बेहतर इलाज मिलेगा. यहां के नौ विभागों में पोस्ट ग्रेजुएशन की 41 सीटें बढऩे जा रही हैं. कॉलेज की ओर से सरकार को भेजा गया प्रस्ताव मंजूर हो गया है. सीटें बढऩे के बाद जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता की चेकिंग भी हो चुकी है. टीम द्वारा तैयार रिपोर्ट के आधार सरकार आगे का निर्णय लेगी. हालांकि माना जा रहा है कि सीटें बढऩे से सबसे ज्यादा यहां भर्ती होने वाले मरीजों को होगा.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मेडिकल कालेज की तरफ से कुल नौ डिपार्टमेंट में सीटों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इनमें मेडिसिन, सर्जरी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, माइक्रो बायलाजी, आफ्थेल्मोलाजी, टीबी चेस्ट, रेडियोलाजी, रेडियोथेरेपी और स्किन विभाग शामिल है। इसके पहले 2020 में 28 और 2021 में सात सीटें बढ़ाई गई थीं। सीटें बढऩे से एमबीबीएस का कोर्स कम्प्लीट करके डॉक्टर बन चुके छात्रों के पास पीजी करके एक्सपर्ट बनने का मौका होगा। इसका फायदा सीधे एसआरएन में भर्ती होने वाले मरीजों को मिलेगा। कोरोना आने के बाद से मेडिकल कॉलेज को नए डॉक्टर्स की दरकार थी। जिसे लगातार पूरा किया जा रहा है।

किस विभाग में कितनी सीट बढ़ेगी
मेडिसिन- 10
सर्जरी- 5
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन- 5
माइक्रोबायलाजी- 5
आफ्थेल्मोलाजी- 4
टीबी चेस्ट- 1
रेडियोलाजी- 5
रेडियोथेरेपी- 3
स्किन- 3

चार विभागों का किया निरीक्षण
दो दिन पहले नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम ने मेडिकल कॉलेज के चार विभागों का दौरा किया था। इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी जानी है। जिसमें विभागों में चेक किया गया कि सीटें बढ़ाने के मुकाबले कितनी फेकेलिटी मौजूद है। विभाग में पढ़ाई की सुविधा कितनी है और उपकरण कितने हैं। इन सभी चीजों का ब्यौरा टीम ने एकत्र किया है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि टीम ने अपना दौरा कर लिया है। बाकी पांच विभागों के लिए भी जल्द एक और टीम आने वाली है।

138 सीटों पर हुआ है एडमिशन
वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में पीजी की कुल 138 सीटें हैं।
इनमें एक सीट डीएम और चार सीट डीएनबी की हैं।
41 सीटें बढऩे के बाद यह संख्या 179 हो जाएगी।
बढ़ी हुई सीटों पर एडमिशन दिसंबर और जनवरी में होने वाली काउंसिलिंग में लिया जाएगा।
इससे सबसे ज्यादा उन छात्रों में उत्साह है जिन्हें एमबीबीएस करने के बाद एडमिशन नही मिलने से निराशा हो रही थी।

हमारे प्रस्ताव पर एनएमसी की टीम आकर निरीक्षण कर चुकी है। चार विभागों में उनका रिस्पांस बेहतर रहा है। उम्मीद है जल्द ही सरकार की तरफ से सीटें बढ़ाने की घोषणा कर दी जाएगी।
प्रो। एसपी सिंह, प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज

Posted By: Inextlive