अबूझ पहेली बनी मेडिकल कॉलेज की छात्रा
प्रयागराज (ब्यूरो)। तेरे इश्क ने कर दिया परेशान। इश्क का ये मामला बड़ा पेचीदा है। इस मामले में मुख्य किरदार छात्रा गायब है और इश्क का आरोपित पुलिस के सम्पर्क में है। आरोप लगने के बाद युवक परेशान है। केस दर्ज करके पुलिस छात्रा को खोजने में परेशान है और छात्रा के गायब हो जाने से परिवार वाले परेशान हैं। फिलहाल, पुलिस इस नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है कि आखिर प्रेमी है कौन। आखिर छात्रा गायब किसके साथ हुई है। या फिर खुद ही कहीं चली गई है। मामला मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है। छात्रा सुबह क्लास करने के लिए निकली थी, मगर वापस नहीं लौटी। मामला जार्जटाउन पुलिस तक पहुंचा। पता चला कि छात्रा एक युवक से बात करती थी। जिस पर पुलिस ने गायब छात्रा की बहन की तहरीर पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
लैब टेक्निशियन की है छात्रा
दो बहनें जार्जटाउन एरिया में किराए पर रहती हैं। दोनों मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं। एक बहन कालेज में लैब टेक्निशियन की छात्रा है। एलटी की छात्रा सुबह साढ़े नौ बजे क्लास करने के लिए गई। मगर वह वापस नहीं लौटी। शाम को उसकी बहन ने फोन किया तो फोन बंद था। बहन घबरा गई। उसने अपने परिचितों को बहन के गायब होने की सूचना दी। जब छात्रा नहीं मिली तो उसकी बहन जार्जटाउन थाने पहुंची। वहां पर पुलिस को सारी बात बताई।
गायब छात्रा की बहन ने एक युवक पर आरोप लगाया। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन युवक से फोन पर बात करती थी। कुछ दिन पहले युवक ने उसकी बहन को धमकी दी थी कि तुम मुझसे बात नहीं करोगी तो तुम्हें मार दूंगा। घर से उठवा लंूगा। तहरीर में आरोपित युवक का मोबाइल नंबर भी दिया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस के सम्पर्क में आरोपित युवक
केस दर्ज करने के बाद थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने आरोपित युवक के मोबाइल नंबर पर बात की। इस पर युवक ने बताया कि 10 जुलाई की रात में बात के दौरान उसका छात्रा से झगड़ा हुआ था। वह खुद मुंबई में है। जब पुलिस कहेगी वह प्रयागराज आ जाएगा। छात्रा उसके पास नहीं है। इस पर थाना प्रभारी ने सच्चाई जानने के लिए सर्विलांश के जरिए युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कराई तो नंबर की लोकेशन मुंबई में मिली।
अन्य नंबरों की हो रही जांच
थाना प्रभारी ने आरोपित युवक से बात करने के बाद छात्रा के नंबर से अन्य नंबरों पर होने वाली बातचीत का ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है। ताकि यह पता चल सके कि कहीं कोई अन्य तो छात्रा के सम्पर्क में नहीं था। या आरोपित युवक के अलावा अन्य किस नंबर पर छात्रा की बात ज्यादा होती थी।
राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी जार्जटाउन