वैक्सीन खत्म होने पर मेडिकल कॉलेज में हंगामा
11 से 14 अप्रैल के बीच मनाया जाएगा टीकाकरण उत्सव
संडे को भी लगाई जाएगी वैक्सीन, प्रयागराज को मिली 80 हजार डोज टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों को वैक्सीन नही लगाने पर जताई नाराजगी कोरोना वैक्सीन खत्म हो जाने पर लाभार्थियों ने एमएलएन मेडिकल कॉलेज में शनिवार को खूब हंगामा किया। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कॉलेज स्टाफ को खरी खोटी सुनाई। मामला बढ़ते देख मौके पर मौजूद स्टाफ और पुलिस ने लोगों को शांत कराया। शनिवार को वैक्सीन की शार्टेज के चलते शहर के केवल पांच सेंटर पर टीकाकरण किया गया है। अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी होने से अनभिज्ञता जताई है। उनका कहना है कि वैक्सीन आ चुकी है और रविवार से शुरू होने वाले टीकाकरण उत्सव के तहत पूरे 97 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। वाराणसी से लेकर लौटे सुरक्षाकर्मीशुक्रवार को ही शहर में वैक्सीन की शार्टेज हो गई थी। यही कारण था कि शनिवार को महज पांच केंद्रों पर वैक्सीन लगाई गई जहां दोपहर तक सन्नाटा पसर गया। यही कारण था कि मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन कराने पहुंचे लाभार्थियों ने हंगामा किया। पांच केंद्रों सहित प्राइवेट हॉस्पिटल्स में 3375 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इसमें से 666 प्राइवेट हास्पिटल में लगी है। हालांकि 11 से 14 अप्रैल के बीच होने वाले टीकाकारण उत्सव के दौरान आसानी से लोगों को वैक्सीन उपलब्ध होगी। वाराणसी गई टीम देर रात सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में कोविशील्ड की 80 हजार डोज लेकर लौट आई है। यह वैक्सीन रविवार को सभी 97 केंद्रों पर पहुंचा दी जाएगी। टीकाकरण उत्सव के चलते रविवार को भी वैक्सीनेशन किया जाएगा।
चिंता की बात नही है। वैक्सीन आ चुकी है। रविवार को भी टीकाकरण उत्सव के चलते पूरे 97 केंद्रों पर वैक्सीनेशन कराया जाएगा। 45 साल से अधिक एज के लोग किसी भी केंद्र पर जाकर आसानी से वैक्सीन लगवा सकते हैं। डॉ। आरएस ठाकुर प्रभारी वैक्सीनेशन, प्रयागराज