स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने में एमएलएन मेडिकल कॉलेज को प्रदेश में नंबर वन चुना गया है. यह उपलब्धि सितंबर और अक्टूबर की संयुक्त रिपोर्ट में हासिल हुई है. दूसरे नंबर पर गौरखपुर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज और तीसरे पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर रहे हैं. मेरठ आगरा और झांसी को चौथे पांचवें और छठवें स्थान पर संतोष करना पड़ा है. यह रैंक ओपीडी आईपीडी सर्जरी के आधार पर दिया गया है. आईपीडी यानी भर्ती मरीजों की संख्या में भी प्रयागराज नंबर वन रहा है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रयागराज के मेडिकल कॉलेंज इसके पहले इसी साल जनवरी से अगस्त के बीच भी पहली रैंक पर रहा था। शासन ने इसकी रिपोर्ट जारी की थी। इसके सितंबर और अक्टूबर शामिल हो जाने के बाद लगातार दस माह तक पहले नंबर पर रहने की उपलब्धि मिली है। एमएलएन मेडिकल कॉलेज में इन दो माह में सर्वाधिक 98382 मरीजों को ओपीडी में देखा गया है। जबकि दूसरे नंबर पर रहे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में दो माह में 61388 और तीसरे रैंक पर रहे कानपुर में 73696 मरीज देखे गए हैं। मेरठ में 66790, आगरा में 54269 और झांसी में 47134 मरीजों को ओपीडी में देखा गया है।

किसकी कैसी परफार्मेंस
मेडिकल कॉलेज रैंक आईपीडी सर्जरी
प्रयागराज 1 9536 2238
गोरखपुर 2 7055 1006
कानपुर 3 6031 827
मेरठ 4 4679 2049
आगरा 5 4070 923
झांसी 6 3849 564

डॉक्टर्स ने सबसे ज्यादा ओपीडी की जिसकी वजह से हम प्रदेश में नंबर एक रहे। इसी तरह भर्ती मरीजों और सर्जरी की संख्या भी हमारी प्रदेश के दूसरे मेडिकल कॅालेजों से अधिक रही है। इस साल हम दस माह तक लगातार नंबर एक पर बने हैं।
प्रो। एसपी सिंह प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज

Posted By: Inextlive