एमएनएनआईटी में दो दिवसीय नेशनल वर्कशाप का शुभारंभ


प्रयागराज ब्यूरो । मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबादप्रयागराज के जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा कैंसर इम्यूनोलॉजी और आणविक कार्सिनोजेनेसिस में वर्तमान प्रगति विषय पर एक एसईआरबी वित्तपोषित कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर एमएम गोरे, प्रो। शिवेश शर्मा, डॉ अंबक कुमार तथा डा समीर श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित करके किया। एम्स रायबरेली के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर अरविंद राजवंशी उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि थे। दो दिन चलेेगी वर्कशाप
संयोजक एवं विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। अंबक कुमार राय ने मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी में अपना करियर बनाने के इच्छुक नवोदित शोधकर्ताओं के लिए कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। डॉ। समीर श्रीवास्तव कार्यशाला के सह-संयोजक थे। इस दो दिवसीय कार्यशाला में सीडीआरआई लखनऊ, केजीएमयू लखनऊ, एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ, दिल्ली विश्वविद्यालय, एनआईआई नई दिल्ली, आईआईटी रूड़की के वक्ता भी शामिल हुवे। अमेरिका के रटगर्स कैंसर इंस्टीट्यूट न्यू जर्सी, मिनेसोटा विश्वविद्यालय जैसे विदेशी संस्थानों के वक्ता भी ऑनलाइन शामिल हुए। कैंसर इम्यूनोथेरेपी से संबंधित कंपनी टार्गाजाइम इंक, सैन डिएगो अमेरिका के एक अनुसंधान एवं विकास विशेषज्ञ भी अपने विचार साझा किये। मेजबान विभाग के तीन वक्ता भी प्रतिभागियों के साथ अपने निष्कर्ष साझा किया। प्रतिभागी देश के विभिन्न राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, पंजाब, असम, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश से हैं।

Posted By: Inextlive