नैसकाम के संस्थापक हरीश एस मेहता चीफ गेस्ट के रूप में होंगे शामिल

प्रयागराज ब्यूरो । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का 28वां कन्वोकेशन शनिवार 9 सितम्बर को आयोजित जाएगा। इसमें कुल 615 छात्रों को विभिन्न उपाधियाँ प्रदान की जायेगी। संस्थान द्वारा 28 मेधावियों को मेडल दिया जायेगा। नैसकॉम के संस्थापक अध्यक्ष हरीश एस मेहता प्रोग्राम के चीफ गेस्ट होंगे। भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुणे के निदेशक प्रो। सुनील एस भागवत स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद रहेंगे। शासी मंडल, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान डॉ। आनंद देशपांडे समारोह के सभापति का दायित्व निभाएंगे। प्रोग्राम शाम 4 बजे से मुख्य सभागार में शुरू होगा। यह जानकारी संस्थान के निदेशक प्रो। मुकुल शरद सुतावने ने शुक्रवार को झलवा कैंपस में मीडिया से बातचीत करते हुए यह इंफारमेशन शेयर की। प्रो सुतावने ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शनिवार को 387 स्नातक छात्रों, 206 स्नातकोत्तर, एक ड्यूल डिग्री बीटेक और एमटेक, सात ड्यूल डिग्री एमटेक और पीएचडी और 14 शोधकर्ताओं को पीएचडी से अलंकृत किया जाएगा। इस बार कुल 130 छात्राओं को डिग्री मिलेगी।
विशेष मित्तल को चेयरमैन स्वर्ण पदक
प्रो। सुतावने ने बताया कि छात्र विशेष मित्तल को उनके समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए वर्ष-2023 के लिए चेयरमैन के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मेरिट सर्टिफिकेट एवार्ड बीटेक-आईटी (बिजनेस), शैक्षणिक सत्र 2019 के छात्र अंबिका सिंह कौशिक को प्रथम तथा गज्जला दीपक को द्वितीय जबकि एमटेक-बीआई में सुदीप मंडल-प्रथम तथा संजना शर्मा -द्वितीय पर रहे। ड्यूल डिग्री एमटेक-पीएचडी के छात्र अनुभव शिवहरे-प्रथम तथा अजित देबनाथ-द्वितीय स्थान पर रहे। निदेशक ने बताया कि संस्थान 1999 में अपनी स्थापना से ही विशेष रूप से आईटी और संबंधित विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदान कर रहा है। उम्मीद है कि 18वें दीक्षांत समारोह में अपनी विभिन्न डिग्रियों के साथ पास-आउट छात्र अपने पूर्ववर्तियों में शामिल हो जाएंगे और अपने अल्मा मेटर में व्यापक मान्यता और प्रशंसा अर्जित करेंगे।

किस डिपार्टमेंट को कितनी डिग्री
236 बी.टेक (आईटी)
112 बी.टेक (इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग)
39 बीटेक (बिजनेस इंफॉर्मेटिक्स)
206 एम टेक, एमबीए आदि

किस छात्र को कौन सा मेडल दिया जायेगा
बीटेक (आईटी) के प्रिंस कुमार स्वर्ण पदक, अदित्य अग्रवाल रजत पदक, दिव्य अग्रवाल कांस्य पदक प्रदान किया जायेगा। बीटेक (इलेक्ट्रानिक्स कम्युनिकेशन इंजी) के विशेष मित्तल, मोहित गर्ग तथा चैतन्य जोशी को क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक प्रदान किया जायेगा।
एम टेक आईटी की छात्रा आकांक्षा लाल, रिया कालरा तथा नेहा विश्वनाथ सरनाइक को क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से अलंकृत किया जायेगा।
एम टेक (इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन इंजी.) के छात्र पवन साहू को स्वर्ण, मनोज कुमार सिंह को रजत तथा आयुषी बंसल को कांस्य पदक प्रदान किया जायेगा।
एमबीए में बोनी थॉमस के को स्वर्ण, मेघल सेठी को रजत पदक तथा आयशा शमीम को कांस्य पदक प्रदान किया जायेगा।
नोबेल वैज्ञानिक प्रो। क्लाउड कोहेन तानोजी स्वर्ण पदक बी टेक आईटी-2019 की छात्रा ज्योत्सना श्रीवास्तव
प्रो। जौली कोहेन तानोजी स्वर्ण पदक संजना शर्मा
डा टीसीएम पिल्लई स्मृति स्वर्ण पदक आईआईबी-2019 के छात्र गज्जला दीपक
मेघा गोयल स्मृति स्वर्ण पदक बीटेक की छात्रा मुस्कान दीप मैनी
शशांक वर्मा स्मृति स्वर्ण पदक बीटेक आईटी के छात्र आदित्य अग्रवाल
प्रो। डा। इंग मथियास क्लेनर स्वर्ण पदक बीटेक आईटी-2019 के छात्र गर्वित सूरी को प्रदान किया जायेगा।

Posted By: Inextlive