- इस बार देरी से शुरू होगा सेशन दूसरे राउंड की काउंसिलिंग पर निगाह- तीनों कॉलेजों की खाली सीटों को भरने की कवायद होगी शुरू13 से शुरू होने जा रहा है काउंसिलिंग का दूसरा राउंड167 सीट एमएलएन मेडिकल कॉलेज में200 सीट हेरीटेज वाराणसी में150 सीट यूनाइटेड मेडिसिटी में लिया जाना है दाखिला


प्रयागराज ब्यूरो । इस बार एमबीबीएस की काउंसिलिंग में देरी होने की वजह से सेशन भी देरी से शुरू होगा। एक अक्टूबर से एमबीबीएस की क्लासेज स्टार्ट होंगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। लेकिन इसके पहले सेकंड राउंड की काउंसिलिंग भी होनी है। जिसमें तीनों कॉलेजों की खाली सीटों को भरने की कवायद शुरू की जाएगी।इस राउंड में भर जाएंगी सीटें!
नीट यूजी यूपी स्टेट काउंसिलिंग का दूसरा राउंड 13 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसमें एमएलएन नोडल सेंटर की तीन कॉलेजों की 51 सीटें खाली रह गई हैं। जिनमें से वाराणसी के हेरीटेज कॉलेज की 31 और यूनाइटेड मेडिसिटी की 11 सीटें बाकी हैं। साथ ही एमएलएन मेडिकल कॉलेज की इसमें 9 सीटें शामिल हैं। एक्सपट्र्स का कहना है कि जिन बच्चों का एडमिशन नीट यूजी की सेंट्रल काउंसिलिंग में हो गया है या जिनको बेहतर कॉलेज मिल गया है, उनकी वजह से सीट खाली रह गई हैं। अब इन सीटों में एडमिशन अगले राउंड में होना है।20 सितंबर से शुरू होगा एडमिशन


नीट यूजी काउंसिलिंग की बची हुई सीटों पर एडमिशन 20 सितंबर से शुरू होगा। इसके पहले च्वाइस लाकिंग 14 से 18 सितंबर को होगी। माना जा रहा है कि सेकंड राउंड में बाकी सीटों पर एडमिशन हो जाएगा और इसके बाद एक अक्टूबर से क्लासेज शुरू हो जाएंगी। बता दें कि एमएलएन मेडिकल कॉलेज में जिन तीन कॉलेजों में काउंसिलिंग की जिम्मेदारी दी गई थी उनमें एमएलएन मेडिकल कॉलेज में 167 सीट, हेरीटेज वाराणसी में 200 और यूनाइटेड मेडिसिटी के 150 सीटों पर दाखिल लिया जाना है।क्या है मामलाइस बार नीट यूजी का रिजल्ट आने के बाद एनटीई की कार्यप्रणाली पर तमाम सवाल उठे थे। कहा जा रहा था कि ग्रेस मार्क के नाम पर कई छात्रों के रैंक बेहतर कराए गए हैं। फिलहाल काउंसिलंग शुरू करा दी गई है और पहला राउंड समाप्त भी हो चुका है। सरकार की मंशा कितनी जल्दी प्रक्रिया निपटाकर क्लासेज को स्टार्ट करने की है। वही बची हुई सीटों पर बेहतर रैंक वालो की निगाह टिकी हुई है।दूस्ररे राउंड की काउंसिलिंग में बची हुई सीटों को भरा जाना है। किन्ही कारणों से यह सीटें खाली रह गई हैं। बीस सितंबर से दूसरे राउंड का एडमिशन होगा और एक अक्टूबर से कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी।डॉ। कविता चावला, काउंसिलिंग प्रभारी यूजी नीट एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज

Posted By: Inextlive