-महापौर ने बेनीगंज एवं आसपास क्षेत्रोंका किया निरीक्षण महानगर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत सोमवार को महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बेनीगंज एवं आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. सम्पूर्ण क्षेत्र में उन्होंने अपनी देख-रेख में कीटनाशक दवाओं एवं एन्टीलार्वा का छिड़काव कराते हुए नालियों की समुचित सफाई करायी. महापौर ने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि पानी के फैलाव एवं वृद्धि को रोकने के लिए नियमित रूप सफाई दवाई छिड़काव करते रहें. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से दवाई छिड़काव व समुचित सफाई व्यवस्था बनाये रखें. कहा कि नगर निगम हर परिस्थिति में सभी नगरवासियों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.


प्रयागराज ब्यूरो, 50वें कोविड टीकाकरण केंद्र का किया उद्घाटनमहापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने सोमवार को मानव सेवा संस्थान एवं पूर्व पार्षद राजेश कुशवाहा(बेनीगंज) के तत्वावधान में आयोजित कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के उपायों और टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 50वें कोविड टीकाकरण कैम्प का शुभारंभ किया।

Posted By: Inextlive