बारिश पूर्व नाला व सीवर सफाई के निरीक्षण में मिली खामियों पर जताई चिंतानगर निगम में शामिल होने से पूर्व बिस्तारित एरिया में कराए गए मानक के विपरीत कार्य बारिश पूर्व नाला और सीवर सफाई की स्थिति को देखने के लिए महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी शुक्रवार को झूंसी पहुंची. नगर के विस्तारित वाले इलाकों में उनके द्वारा सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान खामियों को देखते हुए उन्होंने मातहतों को फटकार लगाई. बारिश पूर्व नाला और सीवर सफाई के सख्त निर्देश दिए गए.


प्रयागराज (ब्यूरो)। नगर निगम में शामिल होने के पूर्व नगर पंचायत झूंसी जिम्मेदारों द्वारा नाला आदि का मानक के अनुरूप निर्माण नहीं कराया गया। यह देखते हुए उनके जरिए चिंता और नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने देखा कि नाला बना है पर पानी निकासी के बेहतर प्रबंध नहीं है। इस वजह से नाले का पानी उसी में भरा रहता है और दुर्गंध व मच्छर से लोग परेशान हैं। उन्होंने नगर निगम के जिम्मेदारों को निर्देश दिया कि वह अविलंब यहां नालों की स्थिति को ठीक कराया जाय। पुरंदर आश्रम बद्रा सनौटी को जाने वाली डामर रोड के दोनों तरफ पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई। नगर पंचायत ने पूर्व एक स्थान पर 78 दुकानें बनाई गई थीं। किसी को यह दुकानें आवंटित नहीं की गईं और वह जर्जर हो चुकी हैं। हालात को देखते हुए महापौर ने जोनल अधिकारी व अवर अभियंता को निर्देश दिया कि इस क्षेत्र की स्थिति में अविलंब सुधार लाया जाय।

Posted By: Inextlive