चौक के नेहरू कांप्लेक्स में लगी भीषण आग
प्रयागराज ब्यूरो । छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, दर्जन भर से अधिक दुकानें हुईं प्रभावित
काम्प्लेक्स के अंदर थोक दुकानों के साथ व्यापारियों के थे कई बड़े गोदाम
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: ईद सहित अन्य त्यौहार के सीजन में शहर के अंदर आग ने एक दर्जन से अधिक व्यापारियों को तबाह कर दिया। शहर के शॉप एरिया चौक घंटा घर स्थित चार फ्लोर के नेहरू काम्प्लेक्स के संजय मार्केट में आग लग गई। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे लगी आग पर लोगों की नजर आठ बजे के करीब पड़ी। मार्केट में लगी आग का धुएं देख एक महिला शोर मचाने लगी। उसकी आवाज सुनकर व्यापारी व आसपास के लोग एवं कोतवाली पुलिस दौड़ पड़ी। जब तक लोग पहुंचे आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग की ऊंची ऊंची लपटें दुकानों के शटर और खिड़कियों से बाहर आने लगीं। चूंकि दुकानों व गोदाम में प्लास्टिक और कपड़ों के आइटम अधिक थे लिहाजा आग पेट्रोल की तरफ फैलती गई। विनाशकारी मंजर देखकर पुलिस द्वारा फौरन खबर फायर ब्रिगेड को दी गई। जानकारी होते हुए फायर मैन के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब तक आग बिल्डिंग की कई दुकानों व गोदामों को आगोश में ले चुकी थी। धुआं का गुबार पूरे चौक एरिया में कोहरे की तरह छा गया। फायर ब्रिगेट के कर्मचारी आग बुझाना शुरू किए। भयावह को देखते हुए जनपद सहित पड़ोसी जिजों से भी फायर मैन वाटर टैंकर के साथ बुलाए गए। जान हथेली पर रखकर फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे गए। करीब छह घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग बुझाई गई 11 दुकानों का सारा सामान पूरी तरह जल कर राख हो चुका था। जबकि पांच दुकानों में भी आग फैल चुकी थी। इनके अतिरिक्त भी करीब पंद्रह ऐसी दुकानें बताई गईं जिनमें काफी कुछ नुकसान हुआ है। व्यापारियों के जरिए इस घटना में करीब सात से आठ करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया। घटना की वजह फिलहाल फायर अफसर शॉर्ट सर्किट ही मान रहे हैं।
टैंकर से जवान ढोते रहे पानी
चौक के बीचों बीच घंटा घर के पास एडीए अब पीडीए द्वारा 1984 में इस कामर्शियल बिल्डिंग को बनाया गा था। व्यापारी बताते हैं कि इस बिल्डिंग में यदि कमरे की बात करेंगे तो 180 के आसपास हैं। मगर मौजूदा समय में कुल छोटी बड़ी मिलाकर इसमें 200 के करीब दुकानें हैं। इन दुकानों में शूज, स्लीपर, कपड़े, कास्मेटिक, प्लास्टिक खिलौने व डेकोरेशन फ्लावर्स एवं रजाई गद्दा और झण्डा आदि की थोक दुकानें और कुछ के गोदाम भी हैं। व्यापारियों की मानें तो आग सुबह करीब साढ़े सात बजे के आसपास लगी। एक महिला चौक पुलिस चौकी के पास बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर स्थित दुकान से धुआं निकलते हुए देखा गया। उस वक्त चौकी एक भी पुलिस का जवान नहीं था। महिला शोर मचाई तो लोग इकट्ठा हुए और सब को जानकारी हुई। पुलिस चौकी साइट इस बिल्डिंग में स्थित मार्केट की दुकानों पर आग इतनी तेज फैली कि लोग बिल्डिंग के पास तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। सुबह का वक्त था मोर्केट और सड़क पर चौक में बहुत ज्यादा भीड़ नहीं थी। लिहाजा पुलिस ताबड़तोड़ बैरिकेटिंग कर ली और फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को आने जाने में बहुत दिक्कत नहीं हुई। यदि यही आग सुबह दस बजे के बाद लगी होती तो हालात और नुकसान और भी भयान होते। करीब बीस वाटर टैंक व 50 के लगभग फायर कर्मी इस आग को बुझाने में छह घंटे तक जूझते रहे। एक में पानी भर-भर कर जवान लाते और आग बुझाते रहे। इस तरह मौके पर पहुंचे बीस टैंकर से पानी लाते और आग तब तक बुझाते रहे जब तक कि पूरी तरह बुझ नहीं गई। मौके पर पहुंचे प्रयाग व्यापार मण्डल के महामंत्री सुहेल अहमद ने कहा कि इस घटना में आठ करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।
करीब 8:00 बजे महिला चंदा की नजर धुआं पर पड़ी और शोर मचाई
शोर सुनकर लगभग 8:10 बजे चौक के व्यापारी व लोगों आग को देखे
शोर सुनकर लगभग 8:15 बजे पास की कोतवाली पुलिस पहुंची
पुलिस 8:30 बजे के करीब फायर ब्रिगेड को सूचना दी
सूचना पर 9:00 बजे के करीब पूरी टीम के साथ सीएफओ मौके पर पहुंचे
9:45 बजे एनटीपीसी की फायर बिग्रेड की बुलाई गई टीम पहुंची
भयावह को देखते हुए 10:20 बजे प्रतापगढ़, कौशांबी से फायर टीम पहुंची
11:30 बजे प्रथम तल की दुकानों में लगी आग पर काबू पाया गया।
11:45 बजे : दूसरे तल पर बनी दुकानों के बारजे जेसीबी से तोड़े गए।
1:30 बजे : आग पर पूरी तरह काबू लिया गया
करीब 2.00 के आसपास आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया
पूरी तरह जल गई इनकी दुकानें
व्यापारी का नाम दुकान
कादिर भाई झण्डा का गोदाम
सलीम शूज,स्लीपर थोक
यूसुफ कास्टमेटिक थोक
तनवीर चूड़ी शॉप थोक
हारुन धागा व बटन थोक
अब्दुल्ला कपड़ा शॉप, गोदाम
आमिर लेजिस व जेंस पर्स
रईश फैंशी फर्नीचर
भारत ग्लास प्लास्टिक गोदाम
जावेद कास्टमेटिक थोक
मुन्नू शेरवानी व कुर्ता
व्यापारी नाम दुकान
मुन्ना डेकोरेशन फ्लावर्स थोक
आमिर कपड़े शॉप व गोदाम
ताज बैग फाइवर अटैची व अन्य
रामजी प्लास्टिक आइटम थोक
भूसन प्लास्टिक खिलौने, अन्य प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट सामने आ रहा है। घटना के कारणों को लेकर पूरी तरह छानबीन कराई जाएगी। मुख्य रूप से 16 दुकानें प्रभावित हुई हैं। इनमें पांच में आंशिक आग थी। कोई जन हानि नहीं हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है। नुकसान का आंकलन व्यापारियों से रिपोर्ट लेने के बाद बताया जाएगा।
डॉ। आरके पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी