सेल टैक्स विभाग ने व्यापारियों के साथ की बैठककोरोना की रोकथाम के लिए नियमों का पालन करने की अपीलकोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वाणिज्यकर विभाग ने गुरुवार को व्यापार मंडलों के साथ बैठक की. उन्होंने व्यापारियों से बिना मास्क सामान नही देने की अपील की है. जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके. यह बैठक एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन डीएस तिवारी के नेतृत्व में हुई. बैठक में आए व्यापारियों को कहा गया कि वह इसकी जानकारी छोटे व्यापार मंडलों तक पहुंचाएं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर में कोरोना के मामलों में तेजी बनी हुई है। इसकी वजह से बाजार पर संकट छाने लगा है। इसको देखते हुए वाणिज्यकर विभाग सिविल लाइंस में व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कहा गया कि बिक्री के दौरान दुकानदार मास्क पहने और ग्राहक को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। अगर वह मास्क नही पहन रहे हैँ तो सामान की बिक्री करने से मना कर दिया जाए। इस पर व्यापारियों ने सहमति जताई है।मॉल्स में रहेगी पूरी व्यवस्था
बैठक में यह भी कहा गया कि शापिंग मॉल्स में अधिक संख्या में लोग पहुंचते हैं। देखा जा रहा है कि यहां पर लोग मास्क का पालन नही कर रहे हैं। ऐसे में मॉल में मौजूद स्टाफ की जिम्मेदारी है कि वह बिना मास्क लोगों को एंट्री न दे। इसके अलावा प्रवेश द्वार पर लोगों की अनिवार्य रूप से थर्मल स्कैनर से जांच की जाए। फीवर वाले ग्राहकों को प्रवेश नही दिया जाए। साथ ही सैनिटाइजर से सभी के हाथ सैनेटाइज किए जाएं। एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि डीएम संजय खत्री ने व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रेरित करने के आदेश दिए थे। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर अरुण कुमार गौतम, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय अरोरा, अनीता जायसवाल, ज्ञान केसरवानी आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive