एक किमी तक बस में फंसकर घसीटती रही विवाहिता, मौत
प्रयागराज (ब्यूरो)। नवाबगंज थाना क्षेत्र के शिवलाल का पूरा मलाक बलऊ गांव निवासी संदीप अपनी पत्नी रंजना (25) को शुक्रवार सुबह बाइक से लेकर शहर जा रहा था। पत्नी को तबीयत खराब थी, जिस कारण उसे डाक्टर को दिखाना था। अभी संदीप हथिगहां बाजार के सामने पहुंचा ही था कि सामने से लखनऊ की तरफ जा रही रोडवेज बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। फलस्वरूप संदीप सड़क के दूसरे छोर पर जा गिरा, जबकि रंजना का कपड़ा बाइक और रोडवेज में फंस गया। खुद को पकड़े जाने के डर से चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी। रंजना सड़क पर घसीटती रही। यह देखकर ग्रामीणों ने बस का पीछा किया। टिकरी गांव के पास चालक वाहन लेकर पहुंचा तो बड़ी संख्या में ग्रामीण सामने आ गए। जिस पर चालक ने बस रोक दी। लोगों ने देखा तो रंजना की मौत हो चुकी थी। उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए थे। इससे आक्रोशित लोगों ने चालक की पिटाई शुरू कर दी। खबर मिलते ही इंस्पेक्टर संजय द्विवेदी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, संदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका एक पैर टूट गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
फोन करते ही सड़क पर जमा हो गए लोगहथिगहां बाजार के सामने हुई दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर भागा तो कुछ लोगों ने टिकरी गांव में सड़क किनारे रहने वाले अपने परिचितों को फोन कर दिया। पलभर में बड़ी संख्या में लोग सड़क के बीचों-बीच खड़े हो गए और फिर वाहन लेकर भाग रहे चालक को पकड़ लिया। मचाते रहे हल्ला, बस लेकर भागता रहा चालक
रंजना जब बस में फंसी और चालक ने बस को नहीं रोका तो लोग शोर मचाने लगे। लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा। वह आगे जहां-जहां से निकला राहगीरों के साथ ही सड़क किनारे रहने वाले लोगों ने भी हल्ला मचाकर वाहन रोकने को कहा, लेकिन चालक ने किसी की नहीं सुनी।