अस्पताल में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत
प्रयागराज ब्यूरो । घूरपुर थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक विवाहिता की मौत हो गयी। विवाहिता की मौत की जानकारी होने पर परिजन डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिये। हंगामें की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अचानक खराब हुई थी तबियत
घूरपुर के करमा बाजार पण्डितपुर निवासी संतोष कुमार पाण्डेय ने अपनी 25 वर्षीय बेटी स्वाती पाण्डेय का विवाह मेजा निवासी अजीत मिश्रा के साथ किया था। बताया जाता है कि स्वाती की तबियत शनिवार को अचानक खराब हो गयी थी। परिवार के लोग उसे घूरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये थे। जहां इलाज के दौरान महिला की रविवार को मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गये और डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिये। हंगामें की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले की शांत कराया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मंगलवा को महिला का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों के पैनल एवं वीडियोग्राफी के बीच हुआ। घूरपुर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत का कारण स्पष्ट होगा।